यह भी पढ़ें: मौसम में बड़ा बदलाव! कई जिलों में शीतलहर व बारिश का Alert, रायपुर में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की और गिरावट आने की संभावना बन रही है। यदि तपमान में कमी बरकरार रहती है तो साल 2016 का रिकॉर्ड टूटेगा, जब दिसंबर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री तक नीचे आ गया था।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी मध्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सहित तमाम जिलों में न्यूनतम तामपान में कोई बड़े बदलाव की संभावना कम है। इस तरह अभी तापमान औसत से नीचे ही रहेगा। वहीं 25 दिसंबर के बाद से ठंड में हल्की कमी होने की संभावना है।