scriptChhattisgarh News: मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे | Chhattisgarh News: Old man died when he gone for a morning walk | Patrika News
राजनंदगांव

Chhattisgarh News: मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे

Chhattisgarh News: यातायात व्यवस्था सुधारने शहर के भीतर बेहतर काम चल रहा है लेकिन शहर के आउटरों में वाहनों की जांच, रफ्तार पर लगाम कसने कोई विशेष प्रयास अब तक नहीं हो पाया है।

राजनंदगांवMay 23, 2024 / 07:30 am

Shrishti Singh

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: राजनांदगाव में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार कार्रवाई के बाद भी मंगलवार सुबह शहर की सड़क फिर खून से लाल हो गई। शहर के सोनेसरार वार्ड में अल सुबह वॉकिंग के लिए निकले अधेड़ को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह शहर के राजनांदगांव छोर पर सोनेसरार वार्ड में पेट्रोल पंप के पास की है सोने सरार वार्ड निवासी पकलू जोगी पिता समारु 55 वर्ष सुबह वाकिंग के लिए घर से निकला था।

यह भी पढ़ें

Kawardha Road Accident: खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत, ASI सहित अन्‍य घायल

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में लेते जोरदार टक्कर मार के मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। आवाजाही करने वाले वाहनों ने इसकी जानकारी लोगों को दी। सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पकलु के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।

नहीं थम रहे हादसे

सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। 4 दिन पहले ही बाजार अतरिया में ट्रक की टक्कर से दो मासूमों की मौत हुई थी। इससे पहले भी शहर के आउटरों में कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है। इसके बाद भी जिला पुलिस घटनाओं को रोकने के लिए कोई उपाय और कार्यवाही नहीं कर पाई है। यातायात व्यवस्था सुधारने शहर के भीतर बेहतर काम चल रहा है लेकिन शहर के आउटरों में वाहनों की जांच, रफ्तार पर लगाम कसने कोई विशेष प्रयास अब तक नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें

CG Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 2 नाबालिगों की मौत, 7 घायल

Old man died in road accident

राजनांदगांव कवर्धा मार्ग, धमधा मार्ग, दुर्ग मार्ग, डोंगरगढ़ मार्ग जैसे इलाकों में शहर के बाहर यातायात व्यवस्था बेलगाम हो गई है। इसका खामियाजा सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को ही सोनेसरार वार्ड में मुख्य मोड़ पर तेज रफ़्तार अनियंत्रित कंटेनर ट्रक सड़क किनारे पलट कर हादसे का शिकार हो गया था। तेज रफ्तार वाहनों को शहर में घुसने से पहले नियंत्रित करने का कोई उपाय अब तक नहीं हो पाया है। शहर के आउटरों में किसी भी मार्ग पर रतार कम करवाने ब्रेकर नहीं है। जिसके चलते शहर में घुसने के बाद भी वाहनों की रतार काम नहीं हो पा रही है। इसके चलते लगातार हादसे बढ़ रहे हैं।

Hindi News/ Rajnandgaon / Chhattisgarh News: मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो