scriptCG Fraud: मोबाइल हैक कर 9 लाख से अधिक की ठगी, बिहार से पकड़ाए 2 आरोपी | Cheating of more than 9 lakhs by hacking mobile | Patrika News
राजनंदगांव

CG Fraud: मोबाइल हैक कर 9 लाख से अधिक की ठगी, बिहार से पकड़ाए 2 आरोपी

CG Fraud: मोबाइल को हैक करके बैंक खाते से 9 लाख 90 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की बात कबूल कर लिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर यहां लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

राजनंदगांवNov 26, 2024 / 12:42 pm

Love Sonkar

CG Fraud

CG Fraud

CG Fraud: वनांचल क्षेत्र अंबागढ़ निवासी एक ग्रामीण से मोबाइल हैक कर उसके खाते से 9 लाख 90 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया था। प्रार्थी की शिकायत पर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। साइबर सेल की मदद से आरोपियों के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लोकेशन पता करने पर बिहार के निवासी होने का खुलासा होने पर पुलिस टीम बना कर बिहार पहुंची और आरोपियों को रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया।
प्रार्थी दिलीप पिता रामलाल गुप्ता निवासी गुप्ता चौक वार्ड 15 चौकी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उनका मोबाइल हैक कर विभिन्न नंबरों के जरिए उनके बैंक खाते से 9 लाख 90 हजार की ऑनलाइन ठगी की।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: 1 करोड़ 38 लाख की ठगी… शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर शातिर ने 15 लोगों को फंसाया, FIR द

आरोपी बिपीनदास पिता मुकेश दास उम्र 19 साल निवासी रांगाटाड थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार और संदीप कुमार दास पिता फुलेश्वर दास उम्र 21 साल निवासी रांगाटाड थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने सहयोगी रविदास के साथ मे मिलकर प्रार्थी के मोबाइल को हैक करके बैंक खाते से 9 लाख 90 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की बात कबूल कर लिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर यहां लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में उपयोग किए 4 नग मोबाइल बरामद किए हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Fraud: मोबाइल हैक कर 9 लाख से अधिक की ठगी, बिहार से पकड़ाए 2 आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो