यूके में नौकरी की बात कही
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थ एक युवती ने डोंगरगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अनजान युवक ने शादी डॉट कॉम की प्रोफाइल आईडी में अपना नाम आलोक देशपांडे बताकर विवाह के संबंध में बात की। स्वयं को यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत होना बताया। जल्द ही भारत लौटकर युवती से शादी कर घर बसाने की बात कही। फिर युवती के पास एक अनजान महिला का फोन आया। उसने फोन कर बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयरपोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आएं हैं और उसको भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज करने के लिए प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी। आलोक देशपांडे ने भी युवती को कॉल कर पैसों की अर्जेंट जरूरत होने का हवाला देते इमोशनल ब्लैक मेल कर विभिन्न बैंक खातों 15 लाख 72 हजार रुपए डलवा लिए। बाद में आरोपी ने सभी मोबाइल को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें