समस्त वनमंडलों से कार्य से पृथक किए जाने संबंधी पत्र जारी किया जा रहा है। जिसके कारण आहत होकर संगठन के सक्रिय सदस्य संजू सिंग का 19 अगस्त को हृदय घात हो जाने के कारण उनका निधन हो गया। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में शोक की लहर है। रक्षाबंधन भी फीका पड़ गया।
CG Strike News: निर्णय लेने से कतरा रहे वनमंत्री
वनमंत्री कार्यभारित आकस्मिकता निधी सेवा नियम लागू करने के लिए सहमत थे किन्तु आज दिवस तक मांगें पूरी नहीं की गई हैं। सरकार आज भी छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के मांगों पर निर्णय लेने के लिए सक्षम है लेकिन निर्णय लेने के लिए वनमंत्री क्यों कतरा रहे हैं, समझ से परे हैं।