यह भी पढ़ें
CG snake bite: बेटे के बिस्तर की ओर जा रहे सांप को सबने मिलकर मार डाला, फिर सो गए, सुबह पति-पत्नी की हो गई मौत
CG Snake Bite: मां व बेटे को जहरीले सांप ने डंसा
CG Snake Bite: इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बिस्तर में सोए मां व बेटे को जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से महिला लक्ष्मी की नींद खुल गई। इस दौरान बच्चे की नींद भी खुली और रोने लगा। मां उठ कर बिजली जलाई तो सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी लक्ष्मी ने अपने पति संतोष बंसोड़ की दी। पति संतोष आसपास के लोगों के जगाकर डायल 112 को बुलाया। मां व बेटे को तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री ले जाया गया। बुधवार दोपहर 3 बजे इलाज के दौरान 10 वर्षीय निलेश की मौत हो गई। वहीं उसकी मां लक्ष्मी खतरे से बाहर है।