यह भी पढ़ें
CGPSC Exam Scam : सीजीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का तबादला, 2023 के मॉडल आंसर में हुई थी गड़बड़ी… रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले आरोपी सुरेश साहू द्वारा डोंगरगांव एसबीआई शाखा के क्रेडिट कार्ड शाखा में पदस्थ था। तब वह बैंक द्वारा प्राप्त खाताधारकों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बनवाने बुलाकर फार्म भरवाता था। जिसका सत्यापन क्रेडिट कार्ड ब्रांच भिलाई द्वारा तीन बार फोन करके करता था। जिसके बाद डाक के माध्यम से खाताधारक को दिए पते पर क्रेडिट कार्ड बंद लिफाफा में मिलता था। खाताधारक जो क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहता था, वह आवेदन बैंक पर देता था। आरोपी आवेदन प्राप्त खाताधारक के क्रेडिट कार्ड के सत्यापन के लिए कार्ड मांग कर या लिंक मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी को पूछकर अलग अलग क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी कर रकम निकाल लेता था।
आरोपी ने पहले धारक से 9 लाख 55 हजार 620 रूपए एवं दूसरे धारक से 3 लाख 54 हजार 696 और तीसरे खाता धारक से 1 लाख 58 हजार 247 रूपए की धोखाधड़ी किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें