राजनंदगांव

CG Road Accident: हड़ताल में शामिल होने जा रहे कर्मचारियों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही एक की मौत

Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने। जहां ट्रक ने बाइक सवार कर्मचारियों को रौंद दिया है।

राजनंदगांवNov 09, 2024 / 01:27 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident: राजनांदगांव नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को शहर के फ्लाई ओवर के उपर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक का चालक ने हड़ताल में शामिल होने दुर्ग जा रहे सहकारी समिति के कर्मचारियों के बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर के बाद एक कर्मचारी ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार चिचोला क्षेत्र के चारभाठा सोसाइटी का कर्मचारी पिताम्बर सिन्हा उम्र 35 साल अपने सहयोगी शिवचंद विश्वकर्मा निवासी सेंदरी ठाकुरटोला के साथ बाइक में सवार होकर सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर के आह्वान पर दुर्ग में आयोजित हड़ताल में शामिल होने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

Road accident: 2 बाइक सवार समेत 3 लोगों को टक्कर मारकर पलटी स्कॉर्पियो, फेरी व्यवसायी की मौत, भाग निकला ड्राइवर

दोनों बाइक सवार फ्लाई ओवर के उपर से दुर्ग जाने निकले थे। सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने गुरुनानक चौक के सामने बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर से पिताम्बर सिन्हा ट्रक के पहिया के नीचे आ गया। वहीं साथी शिवचंद किनारे छिटककर गिर गया।
ट्रक के पहिया के नीचे आने से पिताम्बर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई एमन साहू तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना में घायल शिवचंद को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Road Accident: हड़ताल में शामिल होने जा रहे कर्मचारियों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.