यह भी पढ़ें
CG road accident: कैलाश गुफा से लौटते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 25-30 लोग थे सवार
Accident: पुलिस जांच में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारभाठा कुमर्दा निवासी टूमेश कुमार कतलाम अपने दोस्त अजय कुमार मंडावी के साथ बाइक में सवार होकर किसी काम से राजनांदगांव आए हुए थे। यहां से वापस लौटते समय अर्जुनी एवं सुखरी के बीच माल वाहक क्रमांक सीजी 08 बीए 0277 का चालक तेजी व लापलवाहू पूर्वक वाहन चलाते बाइक जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनो युवक नीचे गिर गए। घटना में टूमेश और अजय को गंभीर चोटें आई थी। राहगीरों ने 112 को मौके पर बुला कर घायल दोनों युवकों को डोंगरगांव अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान अजय मंडावी की मौत हो गई और टूमेश कुमार का इलाज जारी है। पुलिस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।