यह भी पढ़ें
CG road accident: कैलाश गुफा से लौटते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 25-30 लोग थे सवार
CG Road Accident: सड़क दुर्घटना रोकने अभियान
यातायात विभाग के जवान आउटर में खड़े होकर वाहन चालाने वालों की कागजात जांच के साथ हेलमेट, तीन सवारी और शराब सेवन का भी जांच कर रहे हैं। ऐसे ही शराब सेवन कर वाहन चालने वाले चार लोगों पर गुरुवार शाम को चालानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा नो पार्किंग वाहनों में 20 कार्रवाई, दोपहिया वाहन में तीन सवारी में 7 कार्रवाई, दोपहिया में बिना हेलमेट पर 5 एवं अन्य धाराओं में 20 वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 52 वाहन चालकों से 16 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।