जानकारी के मुताबिक काम पूरा करने के बाद अपने घर लौट रही मजदूराें से भरी स्कार्पियों मंगलवार रात शहर से निकलते ही राजनांदगांव मार्ग पर पेंड्रीकला के पास अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में स्कार्पियों में सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना के बाद पहुँची एंबुलेस और अन्य साधनों से घायलाें को देररात सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ घायलाें के इलाज के लिए जगह कम पड़ गई।
यह भी पढ़ें
CG Road Accident: बस व ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 6 महिलाएं घायल, 2 गंभीर
जमीन में पडे़ घायलों का इलाज किया गया। बताया गया कि सभी स्कार्पियों सवार शहर के एक दुकान में हमाली और मजदूरी कार्य खत्म करने के बाद अपने गांव घोटिया दामरी लौट रहे थे। शहर से निकलकर पेंड्रीकला के पास ही स्कार्पियों अनियंत्रित होकर नीम पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त (CG Road Accident) थी कि सभी सवारों को गंभीर चोंटे आई हैं। देर रात अस्पताल लाए गए घायलों के इलाज के दौरान जगह कम हुई तो कई घायलों को जमीन में ही लिटाकर रखा गया।इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े
1. कैलाश गुफा से लौटते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार CG road accident: जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र से बुधवार की दोपहर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पिकअप में भरकर महिला-पुरुष श्रद्धालु कैलाश गुफा गए थे। यहां से लौटने के दौरान शाम को पहाड़ी की घाटी में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. 56 मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, हादसे में कई लोग घायल… धमतरी में मजदूरों से भरी बस को लापरवाह ट्रक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक घटना को अंजाम देते ही ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। यहां पढ़े पूरी खबर…