scriptCG News: अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, 385 CCTV कैमरों से शहर में 24 घंटे निगरानी | CG News: Now 385 CCTV cameras monitor the city 24 hrs | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, 385 CCTV कैमरों से शहर में 24 घंटे निगरानी

CG News: इन कैमरों से पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। अपराधी और शरारती तत्वों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

राजनंदगांवJul 04, 2024 / 12:27 pm

Shrishti Singh

CG News

CG News: अपराधों की रोकथाम के लिए शहर में तीसरी नजर से निगरानी होगी। त्रिनेत्र योजना अंतर्गत शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। 385 नग नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है। 3 मई बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रामकृष्ण नगर चौक पर त्रिनेत्र योजना अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया।

इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी दी। भविष्य में अन्य स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के बारे में भी बताया। खूबचंद पारख, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, पद्मश्री पुखराज बाफना, त्रिनेत्र योजना के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, डीएफओ आयुष जैन, जिपं सीईओ सुरूचि सिंह, एएसपी राहुल शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

CG News: भूपेश बघेल निपट गए.. सांसद संतोष पांडेय लोकसभा में गरजे, राहुल गांधी को दी ये नसीहत


जनसहयोग से शहर में लगभग एक करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव है। प्रथम चरण में राजनांदगांव के शहरीय क्षेत्रों मे कैमरे लगाए जा रहे हैं। द्वितीय चरण में जिले के अन्य ब्लॉक ग्रामों में कैमरे लगाए जाने की योजना है। शहर में 385 नग नए कैमरे लगाए जाएंगे। अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरा 25 नग, व्हेरीफोकल कैमरा 300 नग, पीटी जेड कैमरा 10 नग एवं 80/50 मीटर फोकस कैमरा 50 नग लगाना तय है। शहर में पूर्व से जनसहयोग एवं शासकीय मद से लगे 152 नग कैमरे लगाए गए थे, जिससे नगरवासियों एवं पुलिस को कई बड़े अपराध डिटेक्ट करने में सफलता मिली है। जिन्हें अपडेट किया जाएगा।

CG News: इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम

एसपी कार्यालय स्थित नवीन कंट्रोल रूम बिल्डिंग में मॉर्डन इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां कस्टमाईजड वीडिया वॉल डिसप्ले लगया जा रहा है। कन्ट्रोल रूम में स्थापित नवीन सर्वर में 1000 कैमरा जोड़ने की क्षमता होगी। इस योजना में प्रथम सूचना पत्र (एफआईआर) दर्ज होने पर या संबधित थाने से अनुमति मिलने के बाद ही आम जनता को फुटेज दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

CG News: डायरिया के 82 मरीज मिले तो पानी टंकी पर चढ़ गए कलेक्टर, सचिव हुआ सस्पेंड


CG News: गतिविधियां रिकॉर्ड हो जाएंगी

त्रिनेत्र योजना के तहत जनसहभागिता के सहयोग से शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है ताकि राजनांदगांव शहर में अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। क्राइम करने वाले लोगों में अपराध करने से पहले डर हो कि उनकी सारी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड हो रही हैं। शहर के व्यापारी वर्ग, समाजसेवी, चेबर ऑफ कॉमर्स, समाज प्रमुख सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने सहयोग किया है। इन कैमरों से पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। अपराधी और शरारती तत्वों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिससे अपराधिक गतिविधियों को जांच करने में मदद मिलेगी।

Hindi News/ Rajnandgaon / CG News: अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, 385 CCTV कैमरों से शहर में 24 घंटे निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो