वहीं दिग्विजय स्टेडियम में पल्टीपर्पस इनडोर हॉल व सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। ( CG News ) इन कार्यों के लिए केन्द्रीय खेल व युवा कल्याण विभाग के मंत्री मनसुख मांडविया ने 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। राजनांदगांव के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा कर खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए इन मांगों को रखा था। केन्द्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही है। ( CG News ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने स्पीकर हाउस में केन्द्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। दिग्विजय स्टेडियम में लगभग 19 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत के मल्टीपरपज हॉल, लगभग 6 करोड़ 34 लाख की लागत के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण की स्वीकृति दी गई है। खेलो इंडिया योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें