CG News: स्कूल गेम्स के लिए केरल से आए 7 खिलाड़ी बीमार, उल्टी-दस्त, कांपते हुए अस्पताल पहुंचे बच्चे
CG News: राजनांदगांव जिले में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा में भाग ले रहे केरल के सात बच्चे बीमार पड़ गए हैं। उन्हें बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा में भाग ले रहे केरल के सात बच्चे बीमार पड़ गए हैं। उन्हें बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों को फीवर, कमजोरी और तीन को उल्टी-दस्त की शिकायत है। डॉक्टरों ने बच्चों को डायरिया से पीड़ित बताया है।सात बच्चों में छह बालिका और एक बालक है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल स्कूल गेम्स खेलने आए केरल के सात बच्चे सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंचे। सभी बच्चों को तेज बुखार था। कमजोरी भी थी। तीन-चार बच्चों को उल्टी-दस्त की भी शिकायत थी। बच्चा वार्ड के नर्सों ने बताया कि जब बच्चों को लाया गया, तो वे बेहद कमजोर थे।
फीवर और कमजोरी के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे थे। अब सभी बच्चों की हालत में काफी सुधार है। एक-दो दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, बच्चों ने शुक्रवार रात को दाल-चावल के साथ पूरी और आलू-गोभी की सब्जी खाई थी।
एक दिन पहले हुई थी मारपीट
बता दें कि शुक्रवार सुबह केरल और हरियाणा के अंडर-14 बालिकाओं के मैच के बाद विवाद की स्थिति बन गई थी। विवाद में हरियाणा के ब्वायज ने केरल की महिला कोच और दो-तीन खिलाड़ियों की पिटाई कर दी। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये मामला जैसे-तैसे सुलझा। इसके दूसरे दिन केरल के ही सात बच्चे बीमार हो गए।
जिला अस्पताल सिविल सर्जन -डॉ. यूके चंद्रवंशी ने कहा की नेशनल स्कूल गेम्स खेलने आए केरल के सात बच्चे शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बच्चों को डायरिया की शिकायत है। सभी बच्चों को इलाज जारी है। उनकी तबीयत में काफी सुधार है। उन्हें कल छुट्टी दे दी जाएगी।
Hindi News / Rajnandgaon / CG News: स्कूल गेम्स के लिए केरल से आए 7 खिलाड़ी बीमार, उल्टी-दस्त, कांपते हुए अस्पताल पहुंचे बच्चे