राजनंदगांव

CG Murder Case: पुरानी रंजिश में ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पैसे के लेनदेन का था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder Case: आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी शुभम निषाद को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुर्ग से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग डंडा को कब्जे में ले लिया है।

राजनंदगांवMay 29, 2024 / 07:13 pm

Shrishti Singh

CG Murder Case: 26 मई की रात को खैरागढ़ थाना क्षेत्र के कुकुरमुड़ा गांव में एक युवक की खून से लथपथ हालत में लाश मिली थी। अज्ञात आरोपी मृतक की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। युवक की हत्या पुरानी रंजिश व पैसे के लेनदेन के विवाद पर उसके के ममेरे भाई ने किया था।

यह भी पढ़ें

CG Double Murder: रायपुर में 2 लोगों की हत्या, कैरेक्टर के शक में पति ने पत्नी और बेटी को बेरहमी से काट डाला

पुलिस आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 26 मई की रात को कुकुरमुड़ा गांव में यहीं के निवासी गणेश निषाद पिता आशाराम उम्र 23 साल की लाख गांव में ही खून से लथपथ (CG Murder Case) हालत में मिली थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खैरागढ़ पुलिस को दिया था।

CG Murder Case: हत्या के बाद दुर्ग फरार हो गया था आरोपी

खैरागढ़ टीआई प्रतिभा लहरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस हत्या (CG Murder Case) का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी। इस दौरान लोगों से पूछताछ पर गांव के ही शुभम निषाद के साथ पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन की बात पर से वाद विवाद होने बात सामने आई। पुलिस शुभम निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें

CG Murder Case: पेड़ काटने को लेकर विवाद, पति-पत्नी ने टंगिया से महिला का गला काटा…सनसनी

आरोपी शुभम निषाद ने मृतक (CG Murder Case) गणेश निषाद से घटना के दिन पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन पर विवाद के बाद डंडे से गणेश के सिर व अन्य जगह पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने की बात कबूल कर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी शुभम निषाद को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुर्ग से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग डंडा को कब्जे में ले लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / CG Murder Case: पुरानी रंजिश में ममेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पैसे के लेनदेन का था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.