इससे तंग आकर ही उसके बेटे ललित साहू ने अपनी सौतेली मां हुमेश्वरी साहू के साथ मिलकर अपने पिता 40 वर्षीय प्रीतम साहू की हत्या का प्लान बनाया था। आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Kawardha Murder Case: तालाब किनारे खून से सनी मिली महिला की लाश, पत्थर से कुचला सिर फिर…सनसनी
पुलिस को 12 जून को सूचना मिली कि झिटिया निवासी प्रीतम पिता स्व. राम अवतार साहू की हत्या कर दी गई है। पुलिस पहुंची तो प्रीतम का शव घर के बरामदे में खून से लथपथ पड़ा था। सिर, माथे व पेट पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए।पुलिस की पूछताछ में पत्नी हुमेश्वरी व बड़ा बेटा ललित ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि हत्या का प्लान एक महीना पहले ही बना लिया था। मौका देखकर 11 जून की रात करीब 12 बजे खाट पर सोए प्रीतम साहू पर बेटे ने मुसर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके बाद हसिया से भी वार किया।
CG Double Murder: आधा दर्जन युवकों ने मिलकर सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटा, जमीन को लेकर हुआ था विवाद…दहशत
इस पूरे घटनाक्रम में उसकी मां भी शामिल रही। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या में प्रयुक्त मुसर और हसिया को पानी में साफ कर छिपा दिया और चाचा के घर जाकर अपने पिता की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की झूठी कहानी बताई।