CG Lightning: वहीं मृतक मजदूरों में 3 जोरातराई व एक कोपेडीह निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एसडीएम अतुल विश्वकर्मा सहित पूरा प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा था। बता दें कि प्रदेश में बीते 18 दिन में 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
CG Lightning Death: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत
CG Lightning: बारिश से बचने गुमटी में ठहरे थे
CG Lightning: सोमवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चे व ग्रामीण जोरातराई रोड में तेंदू पेड़ के पास बने एक छोटे सी गुमटी में बारिश से बचने के लिए रुके हुए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली तेंदू पेड़ से टकरा कर गुमटी में जा गिरी। घटना में गुमटी में ठहरे 5 स्कूली बच्चे व 3 ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।CG Lightning Strike: बच्चे परीक्षा देकर व मजदूर काम से लौट रहे थे
मनगटा व जोरातराई के बच्चे स्टेशन मुढ़ीपार स्थित हाई स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। सोमवार को तिमाही परीक्षा का पहला दिन था। दोपहर पौने 2 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद सभी बच्चे घर लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू होने पर वे सभी सड़क किनारे तेंदू पेड़ के नीचे गुमटी में रुक गए थे। इस बीच अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली तेंदू पेड़ से टकराकर गुमटी में जा गिरी। यह भी पढ़ें
CG Lightning Death: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 5 की मौत, दो मासूम घायल
CG Lightning Strike: हादसे में इनकी मौत
घटना में रवि पटेल (16) , शशिकांत साहू (16) , परस साहू (16) , पीयूष साहू (16) सभी निवासी मनघटा, नितीश धनकर (16) निवासी जोरातराई शामिल हैं। वहीं मृतक मजदूरों में चुम्मन देवांगन (35) निवासी जोरतराई, अनिल साहू (45) निवासी जोरातराई और परदेशी विश्वकर्मा निवासी कोपेडीह हैं। नारद गायकवाड़ (42) बिरेझर निवासी की मौत हो गई है। वहीं मजदूर रमेश नेताम, बरातु राम देशमुख और शंकर जोशी गंभीर रूप से घायल हैं।CG Lightning Strike: कल्याणी इस्पात में काम रहे मजदूरों पर गिरी बिजली
कोपेडीह गांव स्थित कल्याणी इस्पात में काम कर रहे मजदूरों पर भी आकाशीय बिजली गिर गई है। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं दो मजदूर गंभीर रुप से घायल है। घायलों को दुर्ग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का दुर्ग अस्पताल में इलाज जारी है। यह भी पढ़ें