scriptदर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा मासूम, दम घुटने से मौत, परिवार में मातम | CG Hindi News :Innocent fell in 60 feet deep died due to suffocation | Patrika News
राजनंदगांव

दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा मासूम, दम घुटने से मौत, परिवार में मातम

Chhatisgarh Hindi News : दर्दनाक हादसा: दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पहुंच गया था बच्चा, दो घंटे रेस्क्यू के बाद मिली लाश

राजनंदगांवJul 17, 2023 / 12:41 pm

Aakash Dwivedi

दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा मासूम, दम घुटने से मौत, परिवार में मातम

दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा मासूम, दम घुटने से मौत, परिवार में मातम

राजनांदगांव. कुएं से निकालने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घुमरिया नदी में नहाते वक्त डोंगरगांव निवासी युवक बह गया है। मिली जानकारी अनुसार अभिनव अपने दो दोस्तों के साथ खेलते हुए सिविल लाइन में सांसद कार्यालय के बाजू स्थित कुएं के पास पहुंच गया। कुआं एक परिसर में है, जहां गेट पर ताला भी लगा था, लेकिन ये तीनों बच्चे किसी तरह अंदर घुस गए।
यह भी पढें : Saavan 2023 : खारून नदी के बीचो-बीच है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर, हर साल लगता है मेला, दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं भक्त

खेलते-खेलते अनुज कुएं के पास पहुंचा और गिर गया। अभिनव के गिरने के बाद उसके दोस्त हड़बड़ा गए और वे अपने घर पहुंचे और परिजनाें को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तकरीबन आधे-पौन घंटे बाद बच्चे की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया।
यह भी पढें : IMD weather update :2 सिस्टम एक साथ एक्टिव , शुरू होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, चेतावनी जारी, रहें सावधान

कुएं के ऊपर लोहे का ग्रिल भी लगा हुआ है, लेकिन बीच में गेप है, बच्चा यहीं से गिरा है। बच्चे को ढूंढने के लिए कुएं के नीचे उतरे गोताखोरों के मुताबिक कुएं में 50 से 60 फीट गहरा पानी है। जमीन लेवल तक कुएं में पानी भरा हुआ है। लगतार प्रयास के बाद बच्चे का शरीर कटीले जाल में फंसकर बाहर आया।
बाइक से अस्पताल ले गए थे परिजन

बच्चे की कुएं में गिरने की जानकारी मिलते ही निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे थे। मैं खुद गया हुआ था। मौके पर एंबुलेंस खड़ी थी। यह दुखद घटना है। इसमें चार लाख मुआवजे का प्रावधान है। ऐसे कुओं और गड्ढों को भरने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा। अरुण वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव
कुएं में गिरे बच्चे को निकालने के लिए दो से ढाई घंटे तक रेस्क्यू चला। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे, लेकिन रेस्क्यू को कोई लीड करते दिखाई नहीं दिए। यही कारण है कि मौके पर एंबुलेंस तो थी, लेकिन वहां कोई मेडिकल टीम नहीं पहुंच पाई थी। बच्चे को निकालते ही परिजन आनन-फानन में बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Rajnandgaon / दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते 60 फ़ीट गहरे कुंए में गिरा मासूम, दम घुटने से मौत, परिवार में मातम

ट्रेंडिंग वीडियो