16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: नक्सल प्रभावित बूथों में मतदान कराकर सुरक्षित लौटी पोलिंग टीम

CG Election 2023: राजनांदगांव सहित मोहला-मानपुर व खैरागढ़ जिले के सभी 6 सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: Polling team returned safely after voting

नक्सल प्रभावित बूथों में मतदान कराकर सुरक्षित लौटी पोलिंग टीम

राजनांदगांव। CG Election 2023: राजनांदगांव सहित मोहला-मानपुर व खैरागढ़ जिले के सभी 6 सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती थी। पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनियों को तैनात किया गया था। लगभग 5 हजार जवान तैनात थे। मोहला-मानपुर व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 200 मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के दायरे में आता है। इन क्षेत्रों में नक्सलियों का प्रभाव है। इन अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 75 से 80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदाता सुबह से ही मतदान करने बूथों में लाइन लगा कर खड़े नजर आए।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: पहली बार बने संगवारी बूथ में महिलाओं की चली

चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा बलों की तैनाती

नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यहां पर पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनी जिसमें लगभग 5 हजार जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं जिला पुलिस बल के 250 जवानों को भी तैनात किया गया था। इसके अलावा अतिसंवेदनसील मतदान केन्द्रों में ड्रोन कैमरे और सेटेलाइट फोन से भी निगरानी की जा रही थी। पैरामिलिट्री फोर्स की चप्पे-चप्पे पर तैनाती से कहीं पर से भी किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। मोहला-मानपुर में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बसे से दोपहर 3 बजे तक चली। पोलिंग पार्टियां शाम 5 बजे से जिला मुख्यालय के लिए रवाना होना शुरू हो गई थी। बीहड़ जंगल के मतदान दल देर रात तक जिला मुख्यालय मोहला पहुंचे। मतदान दल की वापसी में भी पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में वापसी हुई।

मुख्यालय पहुंच गए

जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ। कहीं पर से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स व जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतदान दल सुरक्षित जिला मुख्यालय पहुंच गई है। - रत्ना सिंह, एसपी मोहला-मानपुर

यह भी पढ़े: CG Crime: आदतन बदमाशों के खिलाफ कलेक्टर ने की ये बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला