यह भी पढ़ें : हॉकी मध्यप्रदेश की टीम ने गोवा को 23 गोल से हराया, स्पर्धा की सबसे बड़ी जीत वहीं खबर है कि कांग्रेस 15को प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के बाद १८ अक्टूबर को सामूहिक रूप से नामांकन की प्रक्रिया कर सकते हैं। इधर 13 अक्टूबर से कलेक्टोरेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए कलेक्टोरेट में बेरीकेटिंग से लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई है। राजनांदगांव, खुज्जी, डोंगरगांव और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजनांदगांव जिला मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं मानपुर-मोहला और खैरागढ़ विधानसभा प्रत्याशी अपने जिला मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : राजनांदगांव विधानसभा में अब तक सामान्य वर्ग के ही विधायक, पिछड़ा वर्ग को नहीं मिला प्रतिनिधित्व 16 को आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि १६ अक्टूबर को राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी और डोंगरगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा करेंगे। इससे पहले स्टेट हाई स्कूल मैदान में पार्टी का चुनावी जन सभा होगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित प्रदेश स्तर के बड़े नेता शामिल होंगे। 15 को घोषणा, 18 को नामांकन कांगे्रस के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि 15 अक्टूबर को हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, पिता पर हत्या का शक.. पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा इसके बाद संभवत: 18 अक्टूबर को सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मौजूद रहने की संभावना है। इससे पहले कांग्रेस द्वारा 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में संकल्प शिविर का आयोजन होगा, जिसमें सीएम मौजूद रहेंगे। दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं नेता भाजपा ने जहां प्रदेशभर के सभी विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी में अभी भी इंतजार की घड़ी चल रही है। इस बीच राजनांदगांव जिले के कई बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। खासकर राजनांदगांव विधानसभा सीट के प्रत्याशी पिछले तीन दिनों से राजधानी में समय गुजार रहे हैं।