राजनंदगांव

CG Crime: शहर में लगातार लूट की 2 वारदात से सनसनी, बैंक से निकलते ही व्यापारी को बनाया शिकार

CG Crime: राजनांदगांव-डोंगरगढ़ शहर व जिले में उठागिरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिले में सप्ताह भर में उठागिरी के तीन मामले सामने आ चुके है।

राजनंदगांवOct 17, 2024 / 01:31 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव-डोंगरगढ़ शहर व जिले में उठागिरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिले में सप्ताह भर में उठागिरी के तीन मामले सामने आ चुके है। मंगलवार को डोंगरगढ़ में एक व्यापारी 2 लाख रुपए के उठाईगिरी का शिकार हुआ है। इससे पहले राजनांदगांव में दो जगहों पर उठाईगिरी के मामले सामने आए थे।
CG Crime: डोंगरगढ़ के एक बत्ती पांच रास्ता जगह पर बैंक से रुपए लेकर घर लौट रहे एक व्यापारी को रुपए गिरने का झांसा देकर आरोपियों ने स्कूटी के हैंडल में बैंक में रखे 2 लाख रुपए नगदी रकम लेकर फरार हो गए है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime: व्यापारी हुआ उठाईगिरी का शिकार

CG Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलगांव निवासी 64 वर्षीय व्यापारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल मंगलवार को दीपावाली की खरीदी करने डोंगरगढ़ स्थित स्टेट बैंक आया था और 2 लाख रुपए निकाल कर रकम को बैंक में रखकर अपने स्कूटी के हैंडल में डाल कर रखा हुआ था।
CG Crime: राजनांदगांव में दो जगहों पर हुई थी घटना, नहीं मिला सुराग: सफ्ताह भर पहले राजनांदगांव के दो जगहों पर एक ही दिन में उठाईगिरी का मामला सामने आया था। आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सफ्ताह भर पहले रामाधीन मार्ग में आरोपियों द्वारा एटीएम के सामने से मोपेड से 30 हजार रुपए उठाईगिरी कर फरार हुए थे। वहीं इसी दिन दूसरी घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के होटल आवाना के पास 50 हजार रुपए लेकर फरार हुए थे। सप्ताहभर में उठाईगिरी का यह तीसरा मामला है। जिले में उठाईगिरी गिरोह सुिक्रय होकर घटना के अजाम दे रहे हैं।

CG Crime: कैमरे में कैद आरोपी

दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैंमरे का फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार दो जगहों के कैमरे में आरोपियों के बाइक से जाते फुटेज मिला है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
दो बाइक सवार बदमाश प्रार्थी प्रकाश अग्रवाल को बैंक से ही रेकी कर रहे थे। अग्रवाल रकम को बैग में डालकर स्कूटी में अपने घर लौट रहा था। इस दौरान रेकी कर रहे बाइक सवार दो बदमाश प्रार्थी की पीछा करते हुए पहुंचे और डोंगरगढ़ के ही एक बत्ती पांच रास्ता जगह के पास पैसा गिरने का आवाज लगाए। प्रार्थी प्रकाश अग्रवाल पैसा गिरने की आवाज सुनकर जैसे ही पीछे मुड़कर देखे वैसे ही बाइक में सवार बदमाश स्कूटी के हैंडल में रखे 2 लाख रुपए का बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
प्रार्थी प्रकाश अग्रवाल ने मामले की शिकायत डोंगरगढ़ पुलिस से की है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 540/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। उठाईगिरी करने वाले बाहरी गिरोह सक्रिय है। आरोपियों का फुटेड मिला है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जल्द ही गिरोह पुलिस के हत्थे चलने की उम्मीद है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: शहर में लगातार लूट की 2 वारदात से सनसनी, बैंक से निकलते ही व्यापारी को बनाया शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.