राजनंदगांव

CG Crime News: बिल पास करने प्रभारी एसडीओ ने सरपंच से मांगे 30 हजार रुपए, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा…

Crime News: एसीबी ने खैरागढ़ के एसडीओ सौरभ ताम्रकार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसडीओ ने बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। सरपंच की शिकायत पर आज रंगे हाथ एसडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा।

राजनंदगांवAug 07, 2024 / 11:53 am

Khyati Parihar

Rajnandgaon Crime News: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) छुईखदान के एसडीओ सौरभ ताम्रकार को सरपंच से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसडीओ ताम्रकार ने छुईखदान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच जगन्नाथ वर्मा को नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गांव में बनाए गए गौठान में लघु वनोपज भवन, कचरा शेड, कुकुट शेड, महिला शेड निर्माण कार्य के बिलों का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
यह भी पढ़ें

Bangladeshi Aircraft: रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा बांग्लादेशी विमान बना कबूतरों का घर, पिछले 9 साल से नहीं भर रहा उड़ान, जानिए क्यों?

सरपंच वर्मा ने इसकी शिकायत एसीबी के अधिकारियों से की थी। बिल निकालने एसडीओ ताम्रकार द्वारा 30 हजार रुपए की मांग किए जाने की शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम सोमवार को प्रार्थी सरपंच के साथ छुईखदान में मौजूद थी। एसडीओ ताम्रकार सरपंच को छुईखदान अपने आरईएस कार्यालय में राशि लेकर बुलाया था। सरपंच द्वारा रिश्वत की राशि 30 हजार रुपए दिए जाने के दौरान ही एसीबी के अधिकारियों ने एसडीओ ताम्रकार को धर दबोचा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: बिल पास करने प्रभारी एसडीओ ने सरपंच से मांगे 30 हजार रुपए, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.