राजनंदगांव

CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

CG Crime News: दशहरा और दीपावली त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखा डंप रखने के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।

राजनंदगांवOct 06, 2024 / 01:38 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: दशहरा व दीपावली त्योहार नजदीक आते ही बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखा डंप रखने का सिलसिला शुरू हो गया है। डोंगरगढ़ के कुम्हड़ाटोला रोड स्थित एक राइस में मिल में बगैर लाइसेंस के बड़ी मात्रा में पटाखा रखने का मामला सामने आया है।
पुलिस राइस मिल में छापामार कार्रवाई कर डेढ़ लाख कीमत की पटाखा जब्तकर राइस मिल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime News: पटाखा बेचने आरोपी था ग्राहक की तालाश में

डोंगरगढ़ टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस अभी से अलर्ट होकर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है। (CG Crime News) इसी अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुम्हड़ाटोला रोड एक राइस मिल में एक व्यक्ति अवैध धन लाभ अर्जित करने राइस मिल के अंदर भारी मात्रा में पटाखा रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी मौके से फरार, इलाके में फैली सनसनी…

राइस मिल में दबिश

CG Crime News: पुलिस ने तत्काल राइस मिल में दबिश देकर तलाशी ली। मिल के अंदर 51 कार्टून में अलग-अलग किस्म के बड़ी मात्रा में पटाखा बरामद हुए। पुलिस राइस मिल संचालक शिव पिता दुर्गा प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड 12 डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पटाखे के संबंध में जानकारी ली।
शिव अग्रवाल पटाखा के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस पटाखे को जब्त कर आरोपी शिव अग्रवाल के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम, 184 की धारा 9(ख) के तहत कार्रवाई की है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.