scriptCG Crime News: विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेत्री से धोखाधड़ी, गोलीकांड के आरोपी ने 30 लाख ऐंठे फिर… | CG Crime News: Congress leader cheated of Rs 30 lakh in name of getting her MLA ticket | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime News: विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेत्री से धोखाधड़ी, गोलीकांड के आरोपी ने 30 लाख ऐंठे फिर…

Crime News: राजनांदगांव जिले से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नलिनी मेश्राम ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

राजनंदगांवAug 17, 2024 / 09:06 am

Khyati Parihar

CG Crime News
Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव डोंगरगढ़ निवासी महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नलिनी मेश्राम ने राजनांदगांव के बसंतपुर वार्ड के कांग्रेस पार्षद व नगर निगम में एमआईसी मेंबर राजेश उर्फ चंपू गुप्ता व हिस्ट्रीशीटर घनश्याम विश्वकर्मा पर विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेत्री ने बसंतपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव की इस शिकायत से कांग्रेस संगठन में हडक़ंप मच गया है। धोखाधड़ी करने के आरोपों से घिरे घनश्याम विश्वकर्मा गोलीकांड का आरोपी है।
यह भी पढ़ें

CG crime: स्वतंत्रता दिवस के दिन 2 ट्रॉली बैग के साथ रैन बसेरा में रुके थे 2 युवक, पहुंच गई पुलिस, किया गिरफ्तार

शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया है कि पार्षद राजेश गुप्ता ने घनश्याम को राहुल गांधी का करीबी बताकर 12 जुलाई 2023 में सर्किट हाउस में बुलाया। बताया कि दो करोड़ रुपए में टिकट दिलाने की बात हुई थी। घनश्याम ने दो करोड़ रुपए कैसे देने है, इस संबंध में चार्ट बनाकर दिया गया था।
CG Crime news

टिकट नहीं मिलने पर पैसा वापस करने का दिया भरोसा

पहले 30 लाख रुपए मांगे गए। बड़े नेताओं से मिलाने के बाद 1 करोड़ रुपए देने की बात कही। बी फार्म के पहले 70 लाख रुपए देने बोला। टिकट नहीं मिलने पर पैसे वापस करने की जिम्मेदारी राजेश उर्फ चंपू गुप्ता ने ली थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि 16 जुलाई 2023 को स्थानीय होने के नाते राजेश उर्फ चंपू को एकमुश्त 26 लाख रुपए दिए। इसके कुछ दिन के बाद चार लाख रुपए और दिए। टिकट नहीं मिलने पर पैसे वापस मांगने पर दोनों डराने, धमकाने लगे।

जांच प्रतिवेदन मंगवाया जाएगा

महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने बताया कि चंपू गुप्ता पार्टी की बैठक लेने एक दिन डोंगरगढ़ आए थे तब घर आकर खुद ही संपर्क किया और केन्द्रीय स्तर पर पकड़ होने का हवाला दिया। बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर रहे हैं। पूर्व में डोंगरगढ़ थाने में भी जांच हुई है। वहां से भी प्रतिवेदन मंगाया जाएगा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेत्री से धोखाधड़ी, गोलीकांड के आरोपी ने 30 लाख ऐंठे फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो