राजनंदगांव

CG Crime News: मामूली बात पर हुआ विवाद, आक्रोशित युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: मामूली विवाद के बाद आक्रोशित एक ग्रामीण द्वारा गांव के ही एक अधेड़ की लकड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

राजनंदगांवDec 21, 2024 / 01:48 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में वनांचल के मानपुर थाना क्षेत्र के महकाटोला गांव में मामूली विवाद के बाद आक्रोशित एक ग्रामीण द्वारा गांव के ही एक अधेड़ की लकड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मानिकलाल पुरामे गुरुवार को कुंवरसिंह नामक व्यक्ति के घर जाकर बेटे को घर से निकलने के लिए आवाज दे रहा था। कुंवर सिंह बाहर निकला। बेटे को बुलाने की वजह पूछा। कुंवर सिंह और मानिक लाल के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद की स्थिति बन गई। तनातनी का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: राइस मिल में पुलिस की दबिश, डंप था डेढ़ लाख रुपए का पटाखा, संचालक गिरफ्तार

Murder News: लकड़ी से कर दिया हमला

देखते ही देखते दोनों के बीच बहस काफी बढ़ गई। विवाद के दौरान आक्रोशित मानिकलाल ने पास में पड़े लकड़ी से कुंवर सिंह के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। सिर में लकड़ी से हमला होने पर कुंवर सिंह खून से लतपथ हालत में जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया।
आसपास लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में मानपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज को दौरान कुंवर सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस लाश को पोस्ट मार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर मानिक लाल को गिरतार कर लिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: मामूली बात पर हुआ विवाद, आक्रोशित युवक ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.