राजनंदगांव

CG Crime News: नकली शराब बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

Rajnandgaon Crime News: गंडई पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इससे जुड़े 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो नकली शराब की गांव-गांव में अवैध रुप से बिक्री कर रहे थे।

राजनंदगांवSep 08, 2024 / 04:28 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: राजनांदगांव जिले में नकली शराब बनाकर बेचने का खेल चल रहा था। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में लगे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में यह नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने का यह दूसरा मामला है। एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के नर्मदा में शराब दुकान में बिकने वाली देशी शराब जैसी नकली शराब बनाकर परिवहन और बेचने की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
नर्मदा के मंदिर चौक स्थित मिर्जा वारिस बेग के मकान में दबिश के दौरान दो आरोपी समीर खान व सुखुराम बाइक से नकली शराब बिक्री करने ले जाते पकड़े गए। पूछताछ पर वारिस बेग द्वारा शराब दिए जाने की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी वारिस बेग के घर व बाइक से 16.38 बल्कलीटर नकली शराब जब्त की गई।
यह भी पढ़ें

Latest murder news: डंडे और जलती लकड़ी से पीट-पीट कर दूसरी पत्नी की हत्या, त्रस्त होकर भाग गई थी पहली पत्नी

इसी तरह जानकारी के बाद विचारपुर में आरोपी नरसिंग को पकड़ कर पूछताछ में उसने नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया। बताया कि ग्राम रौंदा थाना धमधा में किराए के फार्म हाऊस लेकर वहां नागपुर से नकली शराब बनाने स्प्रीट, लेबल, सील मशीन सहित अन्य सामग्री बनाकर गांव में सप्लाई करता है।
फार्म हाऊस से पुलिस ने खाली बोतल, ढक्कन, सील करने मशीन, नकली होलोग्राम जब्त किया। आरोपियों से पुलिस ने 810 नग देशी शराब 145 बल्क लीटर, टाटा एस वाहन, एक मोटरसाइकिल, 60 हजार की स्प्रीरिट सहित कुल साल लाख 9 हजार रुपए से अधिक का सामान जब्त किया।
सरकारी दुकान का होलोग्राम तैयार कर धंधा

आरोपी शासकीय मदिरा दुकान में मिलने वाली शराब की हुबहू नकल तैयार करते थे। इस नकली शराब को गांव में परिवहन कर बेचा जाता था। आरोपियों द्वारा सरकारी दुकान में मिलने वाले शराब का होलोग्राम बनाकर सप्लाई किया जाता था। एसपी बंसल ने बताया कि मामले में शराब बनाने सामान महाराष्ट्र से व्यवस्था बनाए जाने की जानकारी आरोपियों ने दी है। जिस पर भी कार्यवाही जारी है। कुछ आरोपी और गिरफ्तार हो सकते हैं।
नकली शराब मामले में पुलिस ने नरसिंग वर्मा विचारपुर, विनोद सोनी उदयपुर, मिर्जा वारिस बेग नर्मदा, सुखुराम जंघेल खैरा नवांपारा, समीर खान सलोनी, आशीष मंडावी कनेरी मोहला, रामेश्वर सिंह कनेरी मोहला को गिरतार कर विभिन्न धाराओं, आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मकान को भी सील किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: नकली शराब बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.