राजनंदगांव

CG Crime News: अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश! इस तरह झांसा देकर शातिर ने लूटे लाखों रुपए, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

Rajnandgaon News: साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाता, एटीएम कार्ड और मोबाइल सीम सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।

राजनंदगांवSep 22, 2024 / 02:48 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: फर्जी बैंक खाता, एटीएम कार्ड व मोबाइल का सिम उपलब्ध कराने वाले तीन अंतरराज्यीय साइबर ठग को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 15 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक, 5 पासबुक, 7 मोबाइल सिम, 1 पैनकार्ड, 4 मोबाइल और ठगी के नकदी रकम 1 लाख 4 हजार 910 रुपए जब्त किए हैं।
मामले का खुलासा करते एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रार्थी बेबी सिंह पिता मनजीत निवासी शिवाजी नगर भिलाई ने सोमनी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पहचान वाला बिहार निवासी दीपांशु श्रीवास्तव 10 दिन पूर्व ग्राम मनगटा में मिलकर प्रार्थी को बैंक खाता का पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम कार्ड मांगकर उसके एवज में 15 हजार रुपए देने का प्रलोभन दिया था।
इस दौरान प्रार्थी द्वारा मनगटा में ही आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव को अपना पंजाब नेशनल बैंक का खाता, पासबुक, एटीएम कार्ड व बैंक खाता से रजिस्टर्ड सिम कार्ड दे दिया था। आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव के द्वारा प्रार्थी बेबी सिंह के मित्र हेमंत पटेल को भी खाते के बदले पैसे देने का प्रलोभन देकर प्रार्थी के मित्र हेमंत पटेल का कैनरा बैंक का खाता, पासबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिमकार्ड अपने पास रखकर उन बैंक खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी कर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Fraud in the name of KFC franchise: केएफसी की फ्रेंचाइजी लेने के चक्कर में ठेकेदार गंवा बैठा 2.65 लाख रुपए, पहुंच गया थाने

शिकायत पर सोमनी पुलिस आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव के हाल निवासी भिलाई पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी दिपांशु श्रीवास्तव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के अलावा छत्तीसगढ़ के ही अन्य भोलेभाले लोगों को रूपए पैसों का लालच देकर उनके बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों व एटीएम कार्ड को अपने पास रखकर उन खातों का फर्जी तरीके से प्रयोग कर कई राज्यों में (CG Crime News) पीड़ितों के साथ ऑनलाइन ठगी की रकम को प्राप्त करने के लिए लगातार कर रहे हैं।

महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, दिल्ली व हरियाणा में भी केस

साथ ही आरोपियों द्वारा ठगी के रकम को एटीएम कार्ड से निकालकर अपने रिश्तेदारों व आकाओं को सीडीएम के माध्यम से रूपए भेजा जा रहा है। जिसके संबंध में साइबर फ्रॉड की शिकायत पीड़ितों द्वारा महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा राज्यों के पुलिस थानों में सीएफसी एफआरएमएस पोर्टल में दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी दीपांशु श्रीवास्तव एवं उनके अन्य साथी पवन कुमार और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश! इस तरह झांसा देकर शातिर ने लूटे लाखों रुपए, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.