राजनंदगांव

CG Assembly Election 2023 : आचार संहिता का पालन कराने में जुटा प्रशासन, सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 24 घंटे पैनी नजर

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चुनावी मोड पर हैं।

राजनंदगांवOct 13, 2023 / 08:43 am

Kanakdurga jha

विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है

राजनांदगांव। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चुनावी मोड पर हैं। भाजपा के सारे प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इस बीच चुनावी गतिविधियों से लेकर प्रचार-प्रसार और मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने के लिए परोसे जाने वाले पेड न्यूज पर भी प्रशासन की टीम पैनी नजर रखी हुई है। इसके लिए जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें : आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, सरकारी स्कूल में चुनाव प्रचार विधायक वोरा को थमाया नोटिस

जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम में २६ कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है, जो 24 घंटे मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के अलावा रेडियो चैनल्स की भी निगरानी की जा रही है। यदि इन मीडिया माध्यम से किसी भी तरह पेड न्यूज या आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन करने वाले तथ्य परोसे जाते हैं, तो संबंधित प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस भेजकर नियमत: कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Road accident : कुम्हारी फ्लाईओवर पर 3 गाडिय़ों को टक्कर मारी, ड्राइवर घायल

सी-विजिल ऐप में कर सकते हैं शिकायत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं पर किसी तरह का कोई दबाव न हो और भयमुक्त मतदान कराने के उद्देश्य से एक सी-विजिल नाम से मोबाइल ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से किसी भी तरह की शिकायत सीधे निर्वाचन शाखा में कर सकते हैं।
आचार संहिता उल्लंघन संबंधी किसी भी तरह की शिकायत इस ऐप के माध्यम ऑडियो-वीडियो और फोटो डालकर शिकायत की जा सकती है। जिला कार्यालय में स्थापित इस शाखा में बैनर-पोस्टर विलोपन के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिला स्तरीय समिति इस ऐप की मॉनिटरिंग कर रही है। यहां शिकायत मिलने पर एफएसटी टीम को मैसेज फॉरवर्ड किया जाएगा। संबंधित टीम भौतिक सत्यापन करेगी। इसके बाद सीधे कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Assembly Election 2023 : आचार संहिता का पालन कराने में जुटा प्रशासन, सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 24 घंटे पैनी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.