राजनंदगांव

CG Accident News: बिना संकेतक के खड़े वाहन के पीछे जा घुसा ट्रक, चालक की मौत

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में नेशनल हाइवे पर घोरतलाव के पास बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार ट्रक के टकराने की घटना सामने आई है।

राजनंदगांवDec 18, 2024 / 01:32 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नेशनल हाइवे पर घोरतलाव के पास बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार ट्रक के टकराने की घटना सामने आई है। घटना में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Accident News: लापरवाही के चलते हादसा हुआ

CG Accident News: हादसे में बुरी तरह से गंभीर ट्रक चालक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 9605 कोयला भरकर रायपुर जा रहा था। इस दौरान घोरतलाव के पास ट्रक क्रमांक आरजे 51 जीए 0106 का चालक लापरवाही पूर्व अपने ट्रक को बिना किसी संकेतक लाइट के सड़क किनारे खड़े कर रखा था। कोयला भरकर आ रहा ट्रक पीछे घुस गया।
घटना में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व चालक विशाल पंधरे निवासी लाखनी महाराष्ट्र गंभीर रूप घायल था। 112 से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने चालक विशाल पंधरे को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident News: बिना संकेतक के खड़े वाहन के पीछे जा घुसा ट्रक, चालक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.