यह भी पढ़ें
CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत
CG Accident News: लापरवाही के चलते हादसा हुआ
CG Accident News: हादसे में बुरी तरह से गंभीर ट्रक चालक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 9605 कोयला भरकर रायपुर जा रहा था। इस दौरान घोरतलाव के पास ट्रक क्रमांक आरजे 51 जीए 0106 का चालक लापरवाही पूर्व अपने ट्रक को बिना किसी संकेतक लाइट के सड़क किनारे खड़े कर रखा था। कोयला भरकर आ रहा ट्रक पीछे घुस गया। घटना में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व चालक विशाल पंधरे निवासी लाखनी महाराष्ट्र गंभीर रूप घायल था। 112 से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने चालक विशाल पंधरे को मृत घोषित कर दिया।