राजनंदगांव

तेंदुपत्ता खरीदी में फर्जीवाड़ा, व्यापारी और मैनेजर 30 लाख लेकर हुआ फरार, मची खलबली

Rajnandgaon Fraud News: व्यवसायी तेंदूपत्ता संग्रहण का काम देखने बीजापुर (बस्तर) चला गया। 26 मई को वह वापस राजनांदगांव आया तो मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी 30 लाख रूपए लेकर भाग गया।

राजनंदगांवMay 31, 2023 / 05:35 pm

Khyati Parihar

केस दर्ज

Chhattisgarh news: राजनांदगांव जिले में तेंदूपत्ता खरीदी करने वाले तेलंगाना के एक व्यापारी का उसके मैनेजर द्वारा 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता व्यवसायी वेंकट राम रेड्डी पिता सीएच नारायण रेड्डी निवासी बागम्बर पेठ हैदराबाद (तेलंगाना) ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह राजनांदगांव जिले में तेंदूपत्ता की खरीदी करता है। उनका तुलसी टावर एफसीआई रोड, राजनांदगांव में तेंदूपत्ता का गोदाम है।
यह भी पढ़ें

सरपंच ने तो हद ही कर दी… सरकारी जमीन को बताया अपना, मचा बवाल

संग्रहण देखने गए थे बीजापुर

गोदाम का देखरेख करने उसने सल्ला विजय रेड्डी (व्यंकटेश) पिता सल्ला महेश रेड्डी निवासी मंडामररी, जिला मंचरियाल (तेलंगाना) को मैनेजर बना कर रखा था। मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी को व्यापारी वेंकटराम रेड्डी द्वारा तेंदूपत्ता सीजन होने से स्टॉफ लेबर एवं ट्रक भाड़ा में लेन-देन करने 23 मई को मैनेजर सल्ला विनय रेड्डी को 30 लाख रूपए दिया गया था।
इस दौरान व्यवसायी तेंदूपत्ता संग्रहण का काम देखने बीजापुर (बस्तर) चला गया। 26 मई को वह वापस राजनांदगांव आया तो मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी 30 लाख रूपए लेकर भाग गया था। मैनेजर सल्ला विजय रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Good News : स्कूलों में बताएंगे डेयरी और फिशरीज में भविष्य की संभावनाएं, खुलेगा नौकरी का रास्ता

Hindi News / Rajnandgaon / तेंदुपत्ता खरीदी में फर्जीवाड़ा, व्यापारी और मैनेजर 30 लाख लेकर हुआ फरार, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.