17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनंदगांव

Black leopard: फिर दिखा काला तेंदुआ, भीड़ देखकर गुफा में छिपा, देखें Video

Black leopard: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के छुरिया नगर के पहाड़ी में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पास काले रंग तेंदुआ देखे जाने की जानकारी सामने आई है...

Google source verification

Black leopard: राजनांदगांव छुरिया वनांचल में बीते एक सप्ताह से तेंदुए की दहाड़ से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। क्षेत्र में घूम रहे दुर्लभ काले तेंदुए को मंगलवार शाम को मां दंतेश्वरी मंदिर ऊपर पहाड़ी में विराजमान हनुमान जी के नीचे फिर देखा गया। वन्यप्राणी को देखने लोगों भीड़ उमड़ गई थी।

तेंदुए को महाराष्ट्र के जंगल से आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। तेंदुआ एक सप्ताह से पहाड़ के ऊपर गुफा में समय व्यतीत कर रहा है। वन विभाग की टीम भी तेंदुए पर पूरी तरह से निगरानी रख रही है। भीड़ देखकर गुफा के अंदर चले गया है।

राजनांदगांव के पहाड़ों में दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को फुट प्रिंट मिले थे वो भी कुत्ते के जैसा दिख रहा है। उस फुट प्रिंट में नाखून के निशान दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि तेंदुआ बिल्ली की प्रजाति का जानवर होता है, जिसके फुटप्रिंट में नाखून दिखाई नहीं देता है। इसलिए अब वन विभाग पहाड़ी में तेंदुआ होने की बात पर एक बार फिर से विचार कर रहा है।