आईजी छाबड़ा द्वारा अगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग ली। बैठक में राजनांदगांव के एसएसपी अभिषेक मीना, कवर्र्धा के एसपी अभिषेक पल्लव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के एसपी अंकिता शर्मा एवं मोहला-मानपुरी के एसपी रत्ना सिंह के अलावा (chhattisgarh hindi news) मध्यप्रदेश से जिला डिंडोरी के एसपी संजीव कुमार सिन्हा, मंडला के एसपी रजत सकलेचा, बालाघाट के एसपी समीर सौरभ व महाराष्ट्र से गोंदिया के एसपी निखिल पिंगले एवं गढ़चिरौली के एसपी नीलोतपल बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें