राजनंदगांव

चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ होने जा रहा बड़ा ऑपरेशन, हाई लेवल मीटिंग में अफसरों ने की प्लानिंग

Chhattisgarh News: चुनाव के दौरान बॉर्डर में नक्सल गतिविधि, अवैध कारोबार सहित अन्य गतिविधियों को रोकने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की।

राजनंदगांवJul 16, 2023 / 02:03 pm

Khyati Parihar

चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ होने जा रहा बड़ा ऑपरेशन

Big operation against Naxalites: राजनांदगांव। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है। पुलिस चुनाव की तैयारी में जुट गई है। दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने शुक्रवार को राजनांदगांव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 9 जिलों के उच्च पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव के दौरान बॉर्डर में नक्सल (Big operation against Naxalites) गतिविधि, अवैध कारोबार सहित अन्य गतिविधियों को रोकने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की।
आईजी छाबड़ा द्वारा अगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग ली। बैठक में राजनांदगांव के एसएसपी अभिषेक मीना, कवर्र्धा के एसपी अभिषेक पल्लव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के एसपी अंकिता शर्मा एवं मोहला-मानपुरी के एसपी रत्ना सिंह के अलावा (chhattisgarh hindi news) मध्यप्रदेश से जिला डिंडोरी के एसपी संजीव कुमार सिन्हा, मंडला के एसपी रजत सकलेचा, बालाघाट के एसपी समीर सौरभ व महाराष्ट्र से गोंदिया के एसपी निखिल पिंगले एवं गढ़चिरौली के एसपी नीलोतपल बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की बढ़ सकती है किल्लत, रायपुर समेत कई जिलों में बढ़ी परेशानी, जानिए ये वजह

Big operation against Naxalites : इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग में मुख्य रूप से अगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने पर चर्चा की गई। सीमापार से अवैध ड्रग्स, गांजा, शराब तस्करी रोकने एवं तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अलावा सीमावर्ती जिलों के स्थाई वारंटियों की धरपकड़ व गांजा, शराब तस्करों पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें

कम्प्यूटर ऑपरेटर बना लखपति: इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से ठगे 18 लाख रुपय, केस दर्ज

Hindi News / Rajnandgaon / चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ होने जा रहा बड़ा ऑपरेशन, हाई लेवल मीटिंग में अफसरों ने की प्लानिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.