जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस सरकार व भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार किया है। कका ने घोटाले में भगवान को भी नहीं छोड़ा और महादेव घोटाला कर दिया। यही वजह है कि महादेव ऐप से पूरे देश में लोग भूपेश कका को जानते हैं, अभी- अभी इस राज्य की जनता ने इनको करारी हार दी है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में जनता ने सबसे बड़ी विजय विष्णु देव साय को बहुमत देकर किया। पूर्व सीएम बघेल ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि शराबबंदी करेंगे लेकिन भूपेश बघेल ने राज्य में शराब की नदियां ही बहा दी।
यह भी पढ़ें
बीजेपी के घोषणा पत्र पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया आई सामने, बोले – मोदी की गारंटी में सारे भ्रष्ट…देखें Video
कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कभी किसी आदिवासी बेटा-बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया। भाजपा ने द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया है। कांग्रेस ने अब तक सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है इसलिए जैसे आप ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया था ठीक उसी तरह इस चुनाव में भूपेश बघेल को भारी मतों से हराकर घर वापस भेजिए।