Gold Silver Price In CG: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, दिवाली से पहले आसमान छू रहे भाव, जानें कीमत… आर्टिफिशियल ज्वेलरी दुकान की संचालक रोशनी ठिसके ने बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में कई वेरायटी और डिजाइन मिलती है, जो सोने-चांदी के आभूषणों में नहीं मिल पाती है। चूंकि महिलाओं को गहने बहुत पसंद होते हैं, और वे अपने कपड़ों के आधार पर या मैचिंग करते हुए ज्वेलरी पहनना चाहते हैं ऐसे में आर्टिफिशयल ज्वेलरी एक बेहतर विकल्प होता है। यही कारण है कि इन दिनों आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी हुई है।
बाजार में दिवाली त्योहार को लेकर खरीददारी शुरू हो गई है। लोग घरों की रंगाई-पोताई से लेकर, इलेक्ट्रानिक सामान, कपड़े और बर्तन आदि की खरीददारी कर रहे हैं। इसके अलावा दो-पहिया, चार पहिया और ट्रैक्टर आदि की पुष्य नक्षत्र और धनतेरस की तिथि के लिए भारी बुकिंग कराई गई है। इस दिवाली व्यापारियों को 5 करोड़ से अधिक की मार्केटिंग होने की उम्मीद है। इसे लेकर व्यापारियों में भी खासा उत्साह है।