यह भी पढ़ें
Police Recruitment : पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जल्द लेगी बड़ा फैसला
पुलिस के अनुसार पीडि़त करण सिन्हा पिता लक्ष्मण ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने घर के पास मोहल्ले में निकला था। आरोपी करण टाकरी ने मोतीपुर स्थित काई तालाब के पास बुलाया। वहां करण टाकरी और उसके दोस्त उससे गांजा पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर करण और उसके दोस्त उसे तालाब के पास निर्माणाधीन मकान में ले गए।
यह भी पढ़ें
Raipur Airport : ट्रेनों की वेटिंग से हवाई यात्रा में बूम… एक महीने में 2 लाख यात्रियों ने तय किया सफर
हाथ-मुक्का और पाइप से जमकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में आरोपी करण टाकरी पिता शंकर टाकरी उम्र 23 साल, गौरव मेश्राम पिता वामन मेश्राम उम्र 20 साल, सुधांषु पात्रे पिता मुकेश पात्रे उम्र 23 साल और नवल मानिकपुरी उर्फ नावेन्द्र पिता शत्रुहन मानिकपुरी उम्र 18 साल सभी निवासी मोतीपुर रामनगर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का मुख्य आरोपी करण है जो पूर्व में भी मारपीट, हत्या के प्रयास और अपहरण मामले में जेल जा चुका है।