scriptराजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में नहाते वक्त बहा नाबालिग….परिजनों में कोहराम | Accident in Rajnandgaon during rain, minor drowned in Shivnath river | Patrika News
राजनंदगांव

राजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में नहाते वक्त बहा नाबालिग….परिजनों में कोहराम

Major accident in Rajnandgaon: डोंगरगांव से दो किमी घुमरिया एनीकट के पास नहाते समय मिथलेश (17) नदी में बह गया है।

राजनंदगांवSep 23, 2023 / 02:43 pm

Khyati Parihar

Major accident in Rajnandgaon

राजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा

राजनांदगांव। Major accident in Rajnandgaon amid rain: मानसून जाते-जाते अब अपना असर दिखा रहा है। तीन दिन बाद अब दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का दौर अब शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान 13 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते दिनों शुक्रवार को प्रदेशभर के कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की मध्यम बारिश हुई। इससे निचले स्तरों पर जलभराव हो गया है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किया ये कारनामा….CM ने दी बधाई

शिवनाथ में बहा किशोर

राजनांदगांव में लगातार बारिश से जिले में दो दिनों में तकरीबन 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले के प्रमुख चार जलाशयों से तकरीबन दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते शिवनाथ उफान है। इसके चलते डोंगरगांव से दो किमी घुमरिया एनीकट के पास नहाते समय मिथलेश (17) नदी में बह गया है। घटना सुबह 9.30 की है। सूचना के बाद नगर सेना और पुलिस की टीम बालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक बच्चे का पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें

Silver Smuggling: रायपुर पुलिस ने जब्त किये थे 355 किलो चांदी के जेवर, कारोबारियों ने पेश किया दस्तावेज…रिहा

जशपुर ने छुआ औसत का आंकड़ा

जांजगीर जिले में 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसके साथ कई नाले भी उफान पर हैं। रायगढ़ में गुरुवार की रात से शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर हो रही है। वहीं कोरबा में बीती रात से मूसलाधार बारिश जारी है, कई नाले उफान पर आ गए हैं। जशपुर जिले में तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद शुक्रवार को खेत, तालाब और नदी नालों में पानी लबालब भरा दिखाई दिया। शुक्रवार को भी दिन भर रुक-रुक कर अच्छी तेज बारिश हुई। यही कारण है की औसत वर्षा के हिसाब से काफी पीछे चल रहे जशपुर जिले में औसत वर्षा दर्ज हुई है।

Hindi News / Rajnandgaon / राजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में नहाते वक्त बहा नाबालिग….परिजनों में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो