शिवनाथ में बहा किशोर राजनांदगांव में लगातार बारिश से जिले में दो दिनों में तकरीबन 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले के प्रमुख चार जलाशयों से तकरीबन दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते शिवनाथ उफान है। इसके चलते डोंगरगांव से दो किमी घुमरिया एनीकट के पास नहाते समय मिथलेश (17) नदी में बह गया है। घटना सुबह 9.30 की है। सूचना के बाद नगर सेना और पुलिस की टीम बालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक बच्चे का पता नहीं चल पाया।
जशपुर ने छुआ औसत का आंकड़ा जांजगीर जिले में 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से महानदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसके साथ कई नाले भी उफान पर हैं। रायगढ़ में गुरुवार की रात से शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर हो रही है। वहीं कोरबा में बीती रात से मूसलाधार बारिश जारी है, कई नाले उफान पर आ गए हैं। जशपुर जिले में तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद शुक्रवार को खेत, तालाब और नदी नालों में पानी लबालब भरा दिखाई दिया। शुक्रवार को भी दिन भर रुक-रुक कर अच्छी तेज बारिश हुई। यही कारण है की औसत वर्षा के हिसाब से काफी पीछे चल रहे जशपुर जिले में औसत वर्षा दर्ज हुई है।