राजनंदगांव

CG News: डेम में पिकनिक मनाने गया युवक लापता, सुबह से देर रात तक तलाश जारी

CG News: माडिंग-पीडिंग के करीब 7 युवक गुरुवार को पिकनिक मनाने पऊरझोला गांव स्थित डेम पहुंचे थे। पिकनिक मानने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डोमन गोटा अचानक लापता हो गया।

राजनंदगांवJan 04, 2025 / 01:59 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: वनांचल क्षेत्र मोहला ब्लॉक के पऊरझोला गांव स्थित डेम में पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक लापता हो गया है। युवक के डेम में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया 15 साल का लड़का, देवपहरी में डूबने से मौत

युवक के लापता होने की जानकारी मोहला पुलिस को दी गई है। पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ सुबह से देर रात तक युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है।
पुलिस के अनुसार ग्राम माडिंग-पीडिंग के करीब 7 युवक गुरुवार को पिकनिक मनाने पऊरझोला गांव स्थित डेम पहुंचे थे। पिकनिक मानने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डोमन गोटा अचानक लापता हो गया। युवक कहां गया? इसकी जानकारी उसके साथ पहुंचे दोस्तों को भी नहीं है।
डोमन गोटा को उसके दोस्तों ने काफी देर आसपास में तलाश किए, लेकिन वह नहीं मिला। डेम में डूबने की आशंका पर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस शुक्रवार सुबह से गोताखोरों की मदद से नाव के जरिए तलाश कर रहे हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: डेम में पिकनिक मनाने गया युवक लापता, सुबह से देर रात तक तलाश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.