27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नो पार्किंग में खड़े थे 86 वाहन.. पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, 43 हजार का लगाया जुर्माना

CG News: राजनांदगांव शहर के सर्विस लेन व बाजार क्षेत्रों में वाहनों के बेतरतीब पार्किंग होने से हर जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

2 min read
Google source verification
नो पार्किंग में खड़े थे 86 वाहन.. पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, 43 हजार का लगाया जुर्माना

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के सर्विस लेन व बाजार क्षेत्रों में वाहनों के बेतरतीब पार्किंग होने से हर जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। पत्रिका ने इस समस्या कोे लगातार खबर प्रकाशन कर यातायात पुलिस को अवगत कराया था। पत्रिका की खबर बाद यातायात पुलिस नींद से जागी और मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर पेट्रोलिंग कर बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते चलानी कार्रवाई की है।

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के महावीर चौक, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, आजाद चौक, भारत माता चौक में बेतरतीब नो पार्किंग में खड़े 86 वाहनों पर कार्यवाही कर 42900 का जुर्माना वसूल किया है।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: यहां चल रही व्यापारियों की मनमानी

ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र में कुछ जगहों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है। सबसे बड़ी समस्या पुराना बस स्टैंड से गुरुनानक चौक तक सर्विस लेन में दोनों ओर है। सर्विस लेन के दोनों किनारे व्यापारियों द्वारा भारी वाहनों को खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग का काम किया जाता है। वहीं जलाराम मिष्ठान भंडार के सामने व उसके आसपास के दुकानों के सामने भी हर समय चार पहिया व दो पहिया वाहनें सड़क घेर कर खड़ी रहती है।

इससे यहां पर हर पल जाम लगता है और लोग इसमें फंस कर हलाकान होते है। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापारियों पर किसी तरह की कार्रवाई नही की जाती। टीआई ट्रैफिक अजय खेस ने कहा कि सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सर्विस लेन में दुकानों के सामने लोडिंग अनलोडिंग करने वाले व वाहन पार्किग करने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।