राजनंदगांव

8 साल की मासूम को बहलाकर ले गया आरोपी फिर बलात्कार कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, इस हालत में मिली लाश

– 8 वर्षीय बच्ची को बहलाकर गाने का कार्यक्रम दिखाने ले गया था आरोपी- दरिंदे ने मासूम से पहले बलात्कार किया फिर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया

राजनंदगांवMar 07, 2021 / 12:41 pm

Ashish Gupta

RAPE : युवक बारह साल की बच्ची से कर रहा था बलात्कार…

राजनांदगांव. हैवानियत की हद पार करने वाले एक मामले में एक दरिंदे ने आठ साल की मासूम (8 year old minor raped in Rajnandgaon) से पहले बलात्कार किया फिर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। ट्रेन से कटकर बच्ची की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी दीपक बघेल (29)को गिरफ्तार कर लिया। थाने से भागने की कोशिश में आरोपी बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। सोमनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मार्च को ट्रेन से कटकर एक बच्ची की मौत होने की जानकारी मिली थी।
टॉयलेट बनाने की जिद बहू और उसकी मां पर पड़ी भारी, करोड़पति ससुर और जेठ ने दोनों को मार डाला

जांच में पता चला कि आरोपी के साथ बच्ची को आखिरी बार जब देखा गया था जब वह बच्ची और उसके 6 साल के भाई को एक कार्यक्रम में ले गया था। शराब के नशे में उसने बच्ची के भाई को वहीं छोड़ बच्ची को दूर ले जाकर बलात्कार किया। इसके बाद उसने बच्ची को रेलवे ट्रेक में फेंक दिया। ट्रेन से कटकर बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन थाने लाने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गया। उसे पुलिस ने तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ धारा 302 सहित 363, 366, 376-2 एफ, 376 (2) (द्य) 201 के तहत मामला दर्ज किया है।
परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता-पुत्र की फंदे पर मिली लाश, मां और दो बेटियां को पैरावट में जिंदा जलाया

सोमनी थाना के निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने कहा, नाबालिग से बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, इस दौरान में वह घायल हुआ है। अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Hindi News / Rajnandgaon / 8 साल की मासूम को बहलाकर ले गया आरोपी फिर बलात्कार कर रेलवे ट्रैक पर फेंका, इस हालत में मिली लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.