राजनंदगांव

CG News: तेलंगाना से ला रहे 470 क्विंटल धान जब्त, छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी

CG News: खाद्य विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय जांच चौकी पाटेकोहरा में दबिश देकर वाहनों की जांच की। इस दौरान तेलंगाना राज्य से अवैध रूप से धान का परिवहन कर लाते दो वाहनों को कब्जे में लिया।

राजनंदगांवNov 22, 2024 / 02:37 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: राज्य में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होने के बाद पड़ोसी राज्यों से यहां के सहकारी सोसाइटियों में खपाने का खेल चल रहा है। जिला प्रशासन व खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय जांच चौकी पाटेकोहरा में दबिश देकर वाहनों की जांच की। इस दौरान तेलंगाना राज्य से अवैध रूप से धान का परिवहन कर लाते दो वाहनों को कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें: CG News: सीसीटीवी की निगरानी में हो रही धान खरीदी, केंद्र को मिले 13 हजार बारदाने

दोनों वाहनों में बिना कोई दस्तावेज के 470 क्विंटल धान जब्त किया। तस्करों द्वारा धान को यहां के समर्थन मूल्य में खपाने लाया जा रहा था। जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि बाहरी राज्यों से बिना कोई दस्तावेज के धान का परिवहन करते व जिले के राइस मिलों में क्षमता से अधिक भंडारण कर रखने वाले मिलों में लगातार जांच की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को अंतरराज्यीय जांच चौकी पाटेकोहरा में जांच के दौरान दो ट्रक में बिना कोई दस्तावेज के धान का परिवहन कर रहे 470 क्विंटल धान को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा कोचियों, बिचौलियों द्वारा बिना मंडी लाईसेंस के धान की अवैध खरीदी एवं बि₹ी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान की रोकथाम के लिए जिले के तीन सीमावर्ती स्थानों वनोपज जांच चौकी कल्लूबंजारी, वनोपज जांच चौकी बोरतलाब एवं साल्हेकला अछोली क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय सीमा जांच चौकी बागनदी (पोटेकोहरा) पर चेकपोस्ट बनाया गया है।
राजनांदगांव मंडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी मे कामेश साहू द्वारा अवैध धान परिवहन किए जाने पर 18 क्विंटल धान जप्त किया गया। महरापुर के भुनेश्वर साहू के गोदाम में भंडारित 216 क्विंटल धान जब्त किया। छुरिया के ग्राम कल्लूबंजारी में मोजेश कुमार पटेल द्वारा लायसेंस क्षमता से अधिक धान के भंडारण किए जाने पर 12 क्विंटल धान जब्त किया। डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत पटपर में दुर्गा प्रसाद साहू के निवास में अवैध रूप से भंडारित 20 क्विंटल धान की जब्ती की गई। इस प्रकार जिले में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 266 क्विंटल धान जप्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: तेलंगाना से ला रहे 470 क्विंटल धान जब्त, छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.