कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि 29 मई 2023 को प्रार्थी सी वेंकट राम रेड्डी पिता सीएच नारायण रेड्डी निवासी तुलसी टॉवर एफसीआई रोड़ राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह किसी काम से बीजापुर गया था। इस दौरान उसने मजदूरी भुगतान और गाड़ी का भाड़ा की रकम 30 लाख रुपए अपने नौकर सल्ला विनय के पास छोड़ा था।
यह भी पढ़ें
CG Lok Sabha Election 2024: मोदी बोले – राम मंदिर बनने से नाराज है कांग्रेस, प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी स्वीकार नहीं किया
छोड़े गए रकम 30 लाख को आरोपी नौकर सल्ला विनय और पोटु सुरेन्द्र रेड्डी लेकर फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 406 के अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। टीआई एमन साहू ने बताया कि विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी भेष बदल बदल कर हैदराबाद में घूम रहे हैं। पुलिस टीम को हैदराबाद के लिए रवाना किया गया। टीम हदैराबाद पहुंची और आरोपी सल्ला विनय उर्फ व्यकटेश पिता महेश रेड्डी उम्र निवासी सेकेण्ड जोन मंदमारी थाना मंदमारी जिला मंचीरियाल तेलंगाना और पोटु सुरेन्द्र रेड्डी पिता महेश्वर रेड्डी निवासी धरमावरम मण्डल भीमावरम थाना भीमावरम जिला मंचीरियाल तेलंगाना को हैदराबाद में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ में अपराध स्वीकार किया।