दौलत वर्मा की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी। ये उसका पत्नी को लेकर कहीं जाने का पहला अवसर था जो अपने साथ अपनी पत्नी और अपनी मॉं को भी ले गया और दुर्घटना में उन तीनों की जान चली गई। भूपेश बघेल का मंगलवार छुईखदान के वनाँचल क्षेत्र में चुनावी दौरा था, जैसे ही उनको पता चला कि उक्त ग्राम में बड़ा हादसा हो गया है और परिवार के तीन सदस्यों की दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मृत्यु हो गई है तो उनसे रहा नहीं गया और अपने कार्यक्रम को विलंब कर सीधा मातमी परिवार के ढांढस दिलाने पहुँच गए।
यह भी पढ़ें
महासमुंद में खौफनाक मर्डर! धारदार हथियार से युवक का रेता गला, फिर नग्न कर तालाब में फेंकी लाश…मचा हड़कंप
बघेल ने रतिराम और उनके परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री का रतिराम वर्मा के घर पर आगमन हुआ तो रतिराम को देखकर सभी स्तब्ध रह गए। रति राम शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गए हैं। बघेल ने उनको भरोसा दिलाया और कहा कि आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार है। आप अपने आप को अकेले ना समझें। रतिराम ने कहा जीवन संगिनी और जवान बेटे और बहू के जाने के बाद अब उनके जीने की इच्छा खत्म हो गई है जिसे सुनकर आसपास खडे़ लोग अपनी आँखों से आंसू नहीं रोक पाए। भूपेश के साथ बाइकटोरी दौरे में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, मोतीलाल जंघेल, नीलाम्बर वर्मा, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, निखिल द्विवेदी, अशोक जंघेल, कोसन कोसरे, विजय वर्मा मौजूद रहे।