राजनंदगांव

Rajnanadgaon: हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार, पूर्व सीएम बघेल ने जताया दुख, बोले- आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार

Rajnandgaon News: पिछले दिनों रविवार 17 मार्च को दोपहर रतिराम वर्मा के परिवार के लिए बड़ा ही दुखदाई दिन रहा। जवान बेटा-बहू और उनकी धर्मपत्नी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

राजनंदगांवMar 20, 2024 / 04:56 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: पिछले दिनों रविवार 17 मार्च को दोपहर रतिराम वर्मा के परिवार के लिए बड़ा ही दुखदाई दिन रहा। जवान बेटा-बहू और उनकी धर्मपत्नी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यहां मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का आना हुआ। ज्ञात हो कि रविवार के दिन रतिराम का बेटा दौलत वर्मा उम्र 23 वर्ष पत्नी ठाकेशवरी वर्मा उम्र 22 वर्ष और अपनी मां छगन भाई वर्मा 50 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर अछोली जा रहे थे जो रास्ते में ही एक लापरवाह ट्रक ड्राइवर की गलती का शिकार हो गए। उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दौलत वर्मा की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी। ये उसका पत्नी को लेकर कहीं जाने का पहला अवसर था जो अपने साथ अपनी पत्नी और अपनी मॉं को भी ले गया और दुर्घटना में उन तीनों की जान चली गई। भूपेश बघेल का मंगलवार छुईखदान के वनाँचल क्षेत्र में चुनावी दौरा था, जैसे ही उनको पता चला कि उक्त ग्राम में बड़ा हादसा हो गया है और परिवार के तीन सदस्यों की दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मृत्यु हो गई है तो उनसे रहा नहीं गया और अपने कार्यक्रम को विलंब कर सीधा मातमी परिवार के ढांढस दिलाने पहुँच गए।
यह भी पढ़ें

महासमुंद में खौफनाक मर्डर! धारदार हथियार से युवक का रेता गला, फिर नग्न कर तालाब में फेंकी लाश…मचा हड़कंप

बघेल ने रतिराम और उनके परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री का रतिराम वर्मा के घर पर आगमन हुआ तो रतिराम को देखकर सभी स्तब्ध रह गए। रति राम शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गए हैं। बघेल ने उनको भरोसा दिलाया और कहा कि आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार है। आप अपने आप को अकेले ना समझें।
रतिराम ने कहा जीवन संगिनी और जवान बेटे और बहू के जाने के बाद अब उनके जीने की इच्छा खत्म हो गई है जिसे सुनकर आसपास खडे़ लोग अपनी आँखों से आंसू नहीं रोक पाए। भूपेश के साथ बाइकटोरी दौरे में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, मोतीलाल जंघेल, नीलाम्बर वर्मा, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, निखिल द्विवेदी, अशोक जंघेल, कोसन कोसरे, विजय वर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Raigarh Crime: इस मामूली सी बात पर पति-पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर खुद को लगाई आग, जब पहुंचे बच्चे तो…मची चीख-पुकार

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnanadgaon: हादसे में खत्म हुआ पूरा परिवार, पूर्व सीएम बघेल ने जताया दुख, बोले- आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.