राजगढ़

बीवी का चल रहा था अफेयर; पराए मर्द के साथ गुजारती थी रात, फिर पति ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

Wife Affair: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जिसका वीडियो उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

राजगढ़Jan 13, 2025 / 07:33 pm

Himanshu Singh

Wife Affair: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से बड़ा मामला सामने आया है। जहां जीरापुर के झाड़मऊ रहने वाले बालमुकम वर्मा ट्रेन के सामने आ गया और आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले बालमुकम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। यह वीडियो डालने के बाद पटरी पर आ रही ट्रेन के सामने आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
वीडियो में बालमुकम ने बताया कि उसके साथ अन्याय हुआ है। उसकी बीवी छोड़कर पराए मर्द के साथ रह रही है। यह वीडियो चंद्रशेखर तक पहुंचाए, ताकि मेरी मौत के बाद न्याय मिल सके। वीडियो में उसने कहा संविधान में बगैर तलाक के दूसरे के साथ कोई महिला कैसे रह सकती है।

जानकारी के अनुसार मृतक बालमुकम जीरापुर के झाड़मऊ गांव का रहने वाला है। लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ पचोर आकर रह रहा था। लेकिन बीते दिनों उसकी पत्नी किसी सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ लसुडल्या में जाकर रहने लगी। जिसे उसने मनाना भी चाहा। लेकिन जब वह लौटकर नहीं आई तो उसने कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ है। क्योंकि मेरा मकान, प्लाट और जो भी मेरे पास पैसा था वह सब मेरी पत्नी ने पैसे की खातिर बिकवा दिया। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। ऐसे में अब जी कर क्या करूंगा। लेकिन जिन लोगों ने मेरे साथ धोखा किया है उन्हें सजा जरूर मिलना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कर लिया सुसाइड

वह पचोर के पास स्थित नेवज नदी के पुल पर पहुंचा। जहां उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया। वह वीडियो डालने के बाद पुल पर आ रही ट्रेन के सामने आ गया। जिससे टकराकर वह पटरी के बाजू में गिर गया। लेकिन घायल होने के बावजूद भी वह अपना वीडियो बनाता रहा। वीडियो को देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे पहले पचोर अस्पताल पहुंचाया। पचोर के बाद राजगढ़ रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान बालमुकम ने दम तोड़ दिया।
इस पूरे मामले पर पचोर के टीआई अखलेश वर्मा ट्रेन से टकराने के बाद वह घायल हो गया था। जिसे राजगढ़ रेफर किया गया था। अभी डायरी वापस नहीं आई है, जैसे ही डायरी आएगी, आगामी कार्रवाई शुरू होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajgarh / बीवी का चल रहा था अफेयर; पराए मर्द के साथ गुजारती थी रात, फिर पति ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.