राजगढ़

ऑफ सीजन में गेहूं के दाम में जोरदार बढ़ोत्तरी पर किसानों को कंगाल कर रहा सोयाबीन

soyabean price ऑफ सीजन में गेहूं के दाम में जोरदार बढ़ोत्तरी से जहां गेहूं उत्पादक खुश हैं वहीं सोयाबीन बोनेवाले किसान को लागत निकालने में भी मुश्किल आ रही है।

राजगढ़Nov 24, 2024 / 04:04 pm

deepak deewan

Soyabean MSP

एमपी के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में गेहूं के भाव ने अचानक उछाल मारा है। गेहूं अभी तक के सर्वाधिक 3000 रुपए क्विंटल तक के भाव में बिक रहा है। इस प्रकार समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊपर गेहूं के दाम चले गए हैं वहीं, सोयाबीन के भाव स्थिर हो चुके हैं। इससे किसानों में निराशा है। ऑफ सीजन में गेहूं के दाम में जोरदार बढ़ोत्तरी से जहां गेहूं उत्पादक खुश हैं वहीं सोयाबीन बोनेवाले किसान को लागत निकालने में भी मुश्किल आ रही है।
मार्च-अप्रेल तक किसानों को गेहूं के औसत भाव ही मिल पाते हैं। सरकार द्वारा की जाने वाली समर्थन मूल्य की खरीदी में किसान उपज बेचने जाते हैं। लेकिन इस बार भाव ने रेकॉर्ड तोड़े हैं, इसीलिए मंडी में ज्यादा संख्या में किसान उपज बेचने पहुंच रहे हैं। सोयाबीन के सीजन के दौरान भी किसान मंडी में भरपूर गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं।
भाव बेहतर होने से किसान खुश हैं क्योंकि इस बार गेहूं का रकबा भी बढ़ा है। पिछली बार की अपेक्षा 10 हजार हैक्टेयर रकबा अधिक हुआ है। अभी तक इलाके में एक लाख 49 हजार हैक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है। बोवनी अभी जारी है।
यह भी पढ़ें: एमपी में लाखों कर्मचारियों को हर माह 1500 से 2500 तक का नुकसान, अफसरों के खिलाफ लामबंद हुए संगठन

गेहूं के भाव से किसानों की उम्मीदें भले ही परवान चढ़ा रहीं हों लेकिन सोयाबीन की कम कीमतों ने किसानों को चिंता में भी डाल रखा है। हालात ये है कि पूरे सीजन में अभी तक सोयाबीन के दाम 4500-4600 से आगे नहीं पहुंचे जिससे किसान निराश हैं। बोवनी के समय यही सोयाबीन 5000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर बिक रहा था। ऐसे में अब समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 4892 रुपए भी नहीं मिल पाने से किसान नाराज हैं।
किसानों का कहना है कि तेल महंगा हो गया, महंगाई के इस दौर में आखिरकार सोयाबीन पर ऐसी मंदी क्यों आई? इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा है।

ब्यावरा के थोक गल्ला व्यापारी, संजय गुप्ता बताते हैं कि गेहूं, धनिया, चना, सोयाबीन सभी प्रकार की उपज के भाव राष्ट्रीय कृषि बाजार से ही निर्धारित होते हैं। डिमांड और सप्लाई का नियम इसमें लागू होता है। गेहूं में तेजी पूरे सीजन रही है, उमीद है कि रबी के पीक सीजन में भी इसके भाव बेहतर ही रहेंगे। सोयाबीन के लिए तो यह पूरा सीजन ही मंदी के दौर से गुजरा है।
दो दिन बंद रहेगी मंडी
लगातार दो दिन के अवकाश रहने से ब्यावरा मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव ने सूचना जारी की है कि 24 नवंबर और 25 नवंबर को अवकाश होने के कारण मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। किसान अब मंडी में अपनी उपज मंगलवार को ही लेकर पहुंचें।
फैक्ट-फाइल
149000 हैक्टेयर में है गेहूं की उपज
2425 रुपए क्विंटल है समर्थन मूल्य
3000 रुपए क्विंटल तक मंडी में बिक रहा गेहूं
340000 हैक्टेयर में बोया था सोयाबीन
4892 रुपए है समर्थन मूल्य
4500 रु.क्विंटल तक मंडी में बिक रहा सोयाबीन
पांच दिन ऐसे रहे गेहूं-सोयाबीन के भाव
तारीख गेहूं सोयाबीन
23 नवंबर 2810-2980 3300-4300
22 नवंबर 2820-2940 3290-4200
21 नवंबर 2815-2935 3190-4145
20 नवंबर 2850-3985 3500-4405
19 नवंबर 2830-3010 3300-4350
(नोट : भाव ब्यावरा मंडी के अनुसार)

Hindi News / Rajgarh / ऑफ सीजन में गेहूं के दाम में जोरदार बढ़ोत्तरी पर किसानों को कंगाल कर रहा सोयाबीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.