आग बुझाने में भीगे तहसीलदार-थाना प्रभारी
जैसे ही आग की सूचना मिली तो एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। साथी लॉ एंड ऑर्डर्स संभालने तहसीलदार एमपीएस किरार और देहातथान प्रभारी आदित्य सोनी मौके पर पहुंचे। अंदर फंसे फैक्ट्री कर्मचारियों को निकालने वे घुटनभरे धुएं के बीच पहुंचे और उन्हें निकाला। इस बीच दो बार वे भीग गए, बाद में वर्दी बदलकर उन्हें दोबारा पहुंचना पड़ा। वे और उनकी टीम एएसआई शिवचरण यादव, आशीष दुबे सहित अन्य काफी देर तक आग पर काबू पाने के लिएवे व्यवस्थाएं संभालते रहे। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने दावा किया है कि उनका कोई कर्मचारी अंदर नहीं है। आग भीषण होने से आसानी से काबू नहीं पाया जा सक रहा था।
फायर बिग्रेड पहुंच गई थीं
तीन से चार फायर बिग्रेड पहुंच गई थी, फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। धागा और कपड़े की सामग्री होने से आग तेजी से फैल गई, जिसे अचानक नहीं रोका जा सका, देर रात तक प्रयास जारी रहे।
-एमपीएस किरार, तहसीलदार, ब्यावरा
जैसे ही आग की सूचना मिली तो एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। साथी लॉ एंड ऑर्डर्स संभालने तहसीलदार एमपीएस किरार और देहातथान प्रभारी आदित्य सोनी मौके पर पहुंचे। अंदर फंसे फैक्ट्री कर्मचारियों को निकालने वे घुटनभरे धुएं के बीच पहुंचे और उन्हें निकाला। इस बीच दो बार वे भीग गए, बाद में वर्दी बदलकर उन्हें दोबारा पहुंचना पड़ा। वे और उनकी टीम एएसआई शिवचरण यादव, आशीष दुबे सहित अन्य काफी देर तक आग पर काबू पाने के लिएवे व्यवस्थाएं संभालते रहे। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने दावा किया है कि उनका कोई कर्मचारी अंदर नहीं है। आग भीषण होने से आसानी से काबू नहीं पाया जा सक रहा था।
फायर बिग्रेड पहुंच गई थीं
तीन से चार फायर बिग्रेड पहुंच गई थी, फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। धागा और कपड़े की सामग्री होने से आग तेजी से फैल गई, जिसे अचानक नहीं रोका जा सका, देर रात तक प्रयास जारी रहे।
-एमपीएस किरार, तहसीलदार, ब्यावरा