राजगढ़

Breaking News : डीपी में हुआ धमाका तो फैक्ट्री में जा फैली आग, खाक हुआ सामान-मशीनरी

आग से धागे, पॉलिस्टर और सिंथेटिक मटेरियल खाक पांच फायर बिग्रेड ने संभाला मोर्चा लेकिन देर रात तक नहीं पाया जा सका काबू, तहसीलदार-पुलिस ने संभाली व्यवस्था

राजगढ़Mar 09, 2022 / 08:47 pm

Rajesh Kumar Vishwakarma

ब्यावरा.तेज आंधी के कारण ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से फैली आग भोपाल बाइपास स्थित मधुमिलन फैक्ट्री में पहुंच गई। बुधवार शाम करीब सात लगी आग ने देखते हीदेखते बड़ा रूप ले लिया, जिसे काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था। बाद में सूचना पर ब्यावरा, सुठालिया, पचोर और राजगढ़ सहित अन्य जगह की फायर ब्रिगेड मंगवाई गईं लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर असर नहीं हुआ, देर रात क उसे बुझाने के प्रयास किएजाते रहे।
दरअसल, फैक्ट्री के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में जैसे ही आंधी चली तो बड़ा शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे आग भभक उठी, वह फैक्ट्री के अंदरूनी हिस्से में धीरे-धीरे कर पहुंच गईऔर धागे, सिंस्थैटिक मटेरियल, कपड़े इत्यादि में फैल गई। फैक्ट्री मैेजर आर. ओ. शर्मा ने बताया कि जैसे ही बिजली गुल हुई तो डीपी में धमका हुआ और आग फैल गई। शुरुाआ में फैक्ट्री के यूनिट नंबर एक में आग लगी, जिसका पूरा सामान, मशीनरी इत्यादि जलकर खाक हो गए। वहीं, दो नंबर यूनिट को बचाने के प्रयास देर रात तक जारी रहे।मैनेजर ने बताया कि फिलहाल बताया नहीं जा सकता कि आग से नुकसान कितना हुआ, हमारी प्राथमिकता फिलहाल आग पर काबू पाने की है। बता दें कि देर रात तक पुलिस, प्रशासन और फायर बिग्रेड लगी रही, आग को बुझाने के तमाम प्रयास जारी रहे।

आग बुझाने में भीगे तहसीलदार-थाना प्रभारी
जैसे ही आग की सूचना मिली तो एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। साथी लॉ एंड ऑर्डर्स संभालने तहसीलदार एमपीएस किरार और देहातथान प्रभारी आदित्य सोनी मौके पर पहुंचे। अंदर फंसे फैक्ट्री कर्मचारियों को निकालने वे घुटनभरे धुएं के बीच पहुंचे और उन्हें निकाला। इस बीच दो बार वे भीग गए, बाद में वर्दी बदलकर उन्हें दोबारा पहुंचना पड़ा। वे और उनकी टीम एएसआई शिवचरण यादव, आशीष दुबे सहित अन्य काफी देर तक आग पर काबू पाने के लिएवे व्यवस्थाएं संभालते रहे। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन ने दावा किया है कि उनका कोई कर्मचारी अंदर नहीं है। आग भीषण होने से आसानी से काबू नहीं पाया जा सक रहा था।
फायर बिग्रेड पहुंच गई थीं
तीन से चार फायर बिग्रेड पहुंच गई थी, फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। धागा और कपड़े की सामग्री होने से आग तेजी से फैल गई, जिसे अचानक नहीं रोका जा सका, देर रात तक प्रयास जारी रहे।
-एमपीएस किरार, तहसीलदार, ब्यावरा

Hindi News / Rajgarh / Breaking News : डीपी में हुआ धमाका तो फैक्ट्री में जा फैली आग, खाक हुआ सामान-मशीनरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.