आपको बता दें कि, राजगढ जिले की सांरगपुर विधानसभा के देवली मान गांव में भाजपा विधायक कुंवर कोठार को विकास यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा। खास बात ये है कि, विधायक को अपने ही क्षेत्र में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के मासूम भतीजे की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, किडनैपर्स ने मांगी थी 4 करोड़ फिरौती
विधायक को करना पड़ा विरोध का सामना
ज्ञात हो कि, इन दिनों प्रदेश भाजपा संगठन राज्य की सभी विधानसभाओं में विकास यात्रा निकालकर चुनावी बीछात बिछाने में जुटी हुई है। ऐसे में कई इलाकों में भाजपा की इस यात्रा को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है तो कहीं विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को सारंगपुर विधानसभा इलाके में विधायक कुंवर कोठार की अगुवाई में गांव – गांव में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उन्हें हर गांव में लोगों का भारी विरोध देखे को मिला।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा : बुजुर्ग महिला को 2 घंटे रस्सी से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
विधायक का विरोध
यही नहीं, कई गांवों में भाजपा विधायक को लोगों ने खरी खोटी तक सुना दी। विधायक को घेरते हुए लोगों ने नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि विधायक कुंवर कोठार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तक नाराज हैं। आरोप हैं कि, विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं तक के फोन नहीं उठाते। अगर उठा भी लेते तो खूब खरी – खोटी सुना देते इसलिए विकास यात्रा के दौरान विधायक का जमकर विरोध किया जा रहा है।