Sensational video: मध्यप्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा में Love Triangle में पुलिस पुलिस सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की कार से कुचलकर की गई हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। ये वीडियो हाइवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसमें दिख रहा है कि करीब 100 किमी. की रफ्तार से आई कार ने एसआई की बाइक को टक्कर मारी थी और फिर एसआई को कुचल दिया था।
देखें वीडियो-
100 किमी. की रफ्तार से कार से मारी टक्कर
जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि बाइक से एसआई दीपांकर गौतम कहीं जा रहे थे तभी पीछे से करीब 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आई कार ने पहले तो उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर एसआई को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। बता दें कि कार में लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसका प्रेमी करण ठाकुर सवार थे जिन्होंने एसआई को कार से कुचलने के बाद एक्सीडेंट होने की बात कहकर थाने में सरेंडर कर दिया था। गुरुवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की पूछताछ में साफ हो चुका है कि लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर ने प्लानिंग के तहत सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की कार से कुचलकर हत्या की थी। वारदात की वजह Love Triangle है, लेडी कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी का करण के साथ लव अफेयर था लेकिन फिर उसकी नजदीकियां एसआई दीपांकर के साथ हो गईं थीं और जब इस बात का पता करण को चला तो उसने पल्लवी के साथ मिलकर दीपांकर को कार से कुचलकर मार डाला था। Love Triangle में कैसे लेडी कॉन्स्टेबल और उसके प्रेमी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को मारा था इसकी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…एमपी में पुलिस SI का मर्डर, LADY कॉन्स्टेबल और प्रेमी ने कार से कुचलकर मारा
शहर की खबरें:
Hindi News / Rajgarh / Love Triangle में पुलिस SI को कार से कुचलने का वीडियो आया सामने