राजगढ़

नए साल पर ‘खाटू श्याम’ के दर्शन कर लौट रहे थे, मातम में बदली खुशियां, मची चीख-पुकार

Road Accident: झोटा चौकी के पास कार सवार श्रद्धालुओं को रांग साइड से आ रही एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

राजगढ़Jan 05, 2025 / 02:18 pm

Astha Awasthi

Road Accident

Road Accident: नववर्ष का जश्न मनाने धार्मिक यात्रा पर राजस्थान के खाटू श्याम और संवारिया सेठ दर्शन करने गए श्रद्धालु लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। कार में सवार एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल है। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार वापस लौटते समय रात्रि 9 बजे के करीब आगर-बड़ोद के बीच झोटा चौकी के पास कार सवार श्रद्धालुओं को रांग साइड से आ रही एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक सहित पांचों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय आगर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोकेश पुष्पद को उज्जैन रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को लोकेश पिता नारायण सिंह पुष्पद (23) निवासी मोहल्ला खारिया सारंगपुर की मौत हो गई।

बयान लेकर प्रकरण दर्ज

घटना में अन्य राहुल पिता गोरीलाल पुष्पद, सचिन पिता सत्यनारायण पुष्पद, मनीष पिता प्रेमनारायण पुष्पद सभी निवासी खारिया सारंगपुर और चालक लखन भी को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज जारी है। घायल राहुल पुष्पद ने बताया कि सामने से बोलेरो वाहन का रांग आ रहा था, तेज रफ्तार के साथ टक्कर मार दी। घटना के बाद टक्कर मारने वाले सभी मौके से भाग गए। आगर पुलिस ने सभी के बयान लेकर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया।

ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट


राहुल की एक साल पहले ही हुई थी शादी

नववर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे श्रद्धालुओं की खुशियों को हादसें ने मातम में बदल दिया। घटना में मृतक राहुल की सालभर पहले ही शादी हुई थी। ऐसे में शनिवार को मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Rajgarh / नए साल पर ‘खाटू श्याम’ के दर्शन कर लौट रहे थे, मातम में बदली खुशियां, मची चीख-पुकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.