राजगढ़

Onion Price: सड़क किनारे प्याज फेंकने को मजबूर किसान, नहीं मिल रहा सही मूल्य

जिलेभर में प्याज खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं। बुधवार को भोपाल ब्यावर फोरलेन के बीच नरसिंहगढ़ ब्यावरा के हिस्से में कई जगह प्याज फेंकी हुई मिली खराब हो चुकी प्याज को लोग रोड किनारे फेंक रहे हैं।

राजगढ़Jun 12, 2024 / 05:51 pm

Ashish Pathak

Onion Price

राजगढ़। जिले के ब्यावरा में कभी किसानों की किस्मत चमकाने में अहम भूमिका रखने वाले तो कभी सरकार बदलने में अहम रोल करने वाले प्याज अब रोड पर फेंके जा रहे हैं। जिलेभर में प्याज खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं। बुधवार को भोपाल ब्यावर फोरलेन के बीच नरसिंहगढ़ ब्यावरा के हिस्से में कई जगह प्याज फेंकी हुई मिली खराब हो चुकी प्याज को लोग रोड किनारे फेंक रहे हैं।
खराब हो चुकी और सड़ चुकी प्याज को सिर्फ फेंकना ही एक माध्यम रह जाता है। बारिश में इसके और अधिक खराब होने की संभावना रहती है, इसलिए किसान या कारोबारी इसे बाहर फेंकना चाहते हैं। जगह-जगह प्याज के ढेर अब मिल रहे हैं। कुछ लोग इन्हें रोडियों में डाल रहे हैं तो कुछ अन्य जगह फेंक रहे हैं। किसानों सहित कुछ कारोबारी ने अच्छे मुनाफे की उम्मीद से तैयार हो चुकी प्याज को खरीदकर सहेज लिया लेकिन अब उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। इधर किसानों ने भी पिछले साल अच्छे भाव की उम्मीद में भरपूर पैदावार की, अच्छे रकबे में प्याज रही लेकिन अब इसकी दशा देखकर रब्बा कम होने की संभावना नजर आ रही है।
भाव भी 2 रुपए से 18 रुपए प्रति किलो

अच्छे भाव की उम्मीद से संग्रह कर रखे गए प्याज को महज 2 से 18 रुपए किलो भाव मिल रहे हैं। जिससे लागत मूल्य निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है। कारोबारी ने इसी दाम में प्याज खरीदी थी, अब इसी दाम में उसे बेचने की बजाए फेंकना पड़ रहा है। नरसिंहगढ़ मंडी के अनुसार वर्तमान में दो से 18 रुपए किलो का ही भाव चल रहा है। इससे पहले भाव 30 रु. किलो तक पहुंच गया था लेकिन पिछले माह ही या काम हो गया।
गर्मी के कारण नमी बैठी

गर्मी को और तीखी धूप के कारण कमरों में पंखों के नीचे रखें प्याज में अचानक से नमी बैठ गई या नमी धीरे-धीरे बढ़ती गई और प्याज में सडन पकड़ ली। जिसके चलते वह खराब होने लगी। उसमें फफूंद आ गई, धीरे-धीरे वह बदबू मारने लगी फिर उसे फेंकना ही एक मजबूरी रह गया। ज्यादा दिन घर में रखने से उसमें स्थाई रूप से बदबू रह सकती है इसलिए किसान और संग्रहकर्ता उसे फेंकने पर ही विश्वास कर रहे हैं।
सहेजकर रखना पड़ता

प्याज को अतिरिक्त सुविधा के साथ-सहेज कर रखना पड़ता है। कई बार काफी सावधानियां बरतने के बावजूद इसमें नमी आ जाती है कई बार मौसम का असर भी रहता है। इस बार लगभग बढ़ने की उम्मीद है।

Hindi News / Rajgarh / Onion Price: सड़क किनारे प्याज फेंकने को मजबूर किसान, नहीं मिल रहा सही मूल्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.