राजगढ़

एमपी में ट्रक ने पुल पर बाइकों को मारी टक्कर, बाइक सहित नदी में गिरे 7 लोग

mp news: ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक ने नदी के पुल पर दो बाइकों को मारी टक्कर, 7 लोग घायल जिनमें 2 बच्चे शामिल…।

राजगढ़Mar 28, 2025 / 07:52 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ यहां नेवज नदी के छोटे पुल पर एक ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से दोनों बाइक और उन पर सवार 7 लोग पुल से नदी में जा गिरे जिसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जो कि मां-बेटे हैं और उन्हें गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। बाइकों को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पुल पर ही पलट गया ।

ब्रेक फेल ट्रक ने मचाया तांडव


हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के ब्रेक कोरी मंदिर के पास फेल हो गए थे। सड़क पर ढलान होने के कारण ड्राइवर ने ट्रक को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नियंत्रण नहीं कर सका। ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाते और चिल्लाते हुए लोगों को रास्ते से हटने का इशारा कर रहा था। करीब 200 मीटर लंबी रिहायशी बस्ती को पार करने के बाद ट्रक जैसे ही नेवज नदी के छोटे पुल पर पहुंचा तो वहां दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों बाइक और उन पर सवार लोग पुल से करीब 15 फीट नीचे नदी में जा गिरे और ट्रक भी पुल पर पलट गया।

यह भी पढ़ें

मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…



7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर


हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत नदी में गिरे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम हमीरपुर गांव के रहने वाले जगदीश, सुरेश और लीला बाई तथा बख्तावरपुरा के देवी सिंह, उनकी पत्नी सुगन बाई, बेटा चंपालाल उम्र 9 साल और राजेश 5 साल के तौर पर हुई है। सुगन बाई और उनके बेटे चंपालाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

माता-पिता को गोले में बैठाकर लड़की को कमरे में ले गया तांत्रिक और फिर…


Hindi News / Rajgarh / एमपी में ट्रक ने पुल पर बाइकों को मारी टक्कर, बाइक सहित नदी में गिरे 7 लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.